आंख खुली तो कट गया था बिजली का कनेक्शन फिर बिजली बिल जमा करने दौड़े उपभोक्ता

शनिवार को विद्युत विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। 20 टीमों ने अलग अलग फीडरों में पहुंच कर बकायादारों के कनेक्शन काटे। सुबह 6 बजे ही कनेक्शन कट गया। आंख खुली तो बिजली गुल थी। इसके बाद उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने की दौड़ लगाई। कार्रवाई का असर दिखा। पहले ही दिन 49 लाख रुपए जमा हो गए।

आंख खुली तो कट गया था बिजली का कनेक्शन फिर बिजली बिल जमा करने दौड़े उपभोक्ता

शनिवार को 256 कनेक्शन काटे गए, इन बकायादारों पर 33.10 लाख का था बकाया
रीवा। ज्ञात हो कि शहर संभाग को इस महीने 25 करोड़ की वसूली का लक्ष्य मिला है। इस वसूली के लिए शहर संभाग ने शनिवार से कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह ही टीम को मैदान में उतार दिया गया। बकायादारों की लिस्ट लेकर टीमें क्षेत्र में पहुंची। ट्रांसफार्मर वार कार्रवाई शुरू की। जिनके भी 2 हजार से ऊपर के पुराने बकाया बिल थे। सभी के कनेक्शन काटना शुरू कर दिया। पहले दिन विद्युत विभाग की टीम ने 256 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इन पर 33 लाख 10 हजार रुपए का बकाया था। कनेक्शन काटने की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। जिनका कनेक्शन कटा और जिनका नहीं कटा दोनों ही बिल जमा कराने की दौड़ लगा दिए। कार्रवाई का असर दिखा। पहले दिन की कार्रवाई में ही 49 लाख रुपए विद्युत विभाग के खाते में जमा हुए। यह कार्रवाई  रविवार को भी जारी रहेगी। छुट्टियों में भी कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी। टारगेट ज्यादा है और समय कम है। यही वजह है कि यह कार्रवाई अब 31 मई तक अनवरत जारी रहेगी।
इन क्षेत्रों में काटे गए कनेक्शन
कनेक्शन काटने और बकाया वसूली के लिए शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता ने 20 टीमें बनाई हैं। लाइनमैन से लेकर आउटसोर्स कर्मचारियेां को भी वसूली के लिए लगाया गया है। शनिवार को टीम ने मुख्य रूप से रानीतालाब, बिछिया, जवाहर नगर, महाजन टोला, समान, चिरहुला कालोनी, नेहरू नगर, आजाद नगर, बोदाबाग, करहिया, बांस घाट, अमहिया, मैदानी, निपनिया, अखाड़ घाट, पुष्पराज नगर, उपरहटी, तरहटी में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।