जूतों के व्यापारियों के घरों पर आईटी ने मारा छापा, तो नोटों के इतने बंडल मिले की हैरान रह गए
यूपी के आगरा में इंकम टैक्स विभाग ने तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। आईटी की कार्रवाई में व्यापारियों के ठिकानों पर इतना कैश मिला कि अधिकारी भी दंग रह गए। करीब 30 करोड़ रुपए से अधिक कैश बरामदकियागया। सभी 500-500 के नोट के बंडल थे। कार्रवाई करीब 5 घंटे चली।
करीब 30 करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया गया
आगरा। आयकर विभाग ने शनिवार की बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा में 3 बड़े जूता कारोबारियों के ठिकानों छापा मारा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 5 घंटे चली इस रेड में अधिकारियों ने अब तक 30 करोड़ रुपए से अधिक का कैश बरामद किया है। छापेमारी में आई की टीम ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। आयकर विभाग को खूफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जूता कारोबारी इनकम टैक्स की चोरी कर रहे हैं। छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर जब्त किए गए कैश की तस्वीरें भी सामने आई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि 500-500 के नोटों के हजारों बंडल से पूरा बेड भरा हुआ है। आयकर विभाग की टीम ने शोरूम में पहुंचते ही पहले ग्राहकों को वहां से बाहर निकाला और फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पैसों की गितनी अभी जारी है। करीब 5 घंटे चले इस रेड में आयकर विभाग की टीम ने शोरूम का कोना-कोना छान मारा। इसके अलावा आईटी टीम ने जूता व्यापारी के कई और ठिकानों पर छापेमारी की है। टैक्स की इतनी बड़ी चोरी ने हर किसी को हैरान कर दिया है।