जब अचानक निरीक्षण में जनपद पंचायत हनुमना पहुंचे एसडीएम तो नजारा देखकर रह गए दंग, 7 कर्मचारी नप गए
शुक्रवार को एसडीएम राजस्व हनुमना ने जनपद पंचायत का औचक निरीक्षण किया तो वहां के हालात देखकर ही दंग रह गए। कार्यालय में 7 कर्मचारी अधिकारी बिना सूचन के गायब थे। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव एसडीएम ने कलेक्टर के पास भेजा है। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
मऊगंज। लंबे समय से हनुमना जनपद पंचायत की शिकायत कलेक्टर मऊगंज के पास पहुंच रही थी। कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में रहते ही नहीं है। कलेक्टर ने एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग हनुमना जिला मऊगंज 5 जुलाई को दोपहर 12.15 बजे अचानक जनपद पंचायत कार्यालय हनुमना पहुंच गए। कार्यालय में बिना किसी सूचना के ही 7 अधिकारी कर्मचारी गायब मिले। कार्यालय के अंदर का नजारा देखकर वह भी दंग रह गए। इन सभी कर्मचारियों के विरुद्ध 5 जुलाई को अवैतनिक करते हुए अनुशासनात्म कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर मऊगंज के पास भेजा गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
यह कर्मचारी मिले नदारद, अब कार्रवाई की जद में आए
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत हनुमना के बीपीओ आरके ङ्क्षसह, समग्र अधिकारी अजय पटेल, सहायक लेखाधिकारी बसंतलाल पटेल, बीसी आवास श्रीमती प्रतिभा सिंह, सहायक ग्रेड 2 अनुज कुमार शुक्ला, सहायक ग्रेड 3 अर्जुन ङ्क्षसह, अभिषेक द्विवेदी नदारद मिले। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है।