DEO अचानक पहुंच गए स्कूल तो गायब मिले प्राचार्य, गिरेगी गाज
जिला शिक्षा अधिकारी रीवा शुक्रवार को अचानक औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। एक हाई स्कूल की निरीक्षण में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। मौके पर प्रभारी प्राचार्य ही नहीं थे। शिक्षक डायरी भी नहीं मिली। स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार मिला। इस पर सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है।
REWA। DEO दोपहर करीब 3.30 बजे रमकुड़वा विद्यालय का अपनी Team के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य संस्था से हस्ताक्षर करके गायब थे। किसी को इसकी जानकारी तक नहीं थी। वहीं जब DEO ने शिक्षकों की Diary मांगी तो मिली ही नहीं। स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका भी छात्रों को नहीं दिखाई गई। कक्षा नवमीं के छात्रों के लिए State Educational Achievement Survey के लिए प्रदाय किए गए प्रश्न पत्रों का अभ्यास भी नहीं कराया पाया गया। शिक्षक छात्रों को गृह कार्य भी नहीं देते। निरीक्षण में छात्रों का शैक्षणिक स्तर बहुत ही कमजोर पाया गया । मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य एवं विषय शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।
छात्रों की उपस्थिति भी मिली कम
Government High School में कक्षा 1 से 10 तक दर्ज छात्रों के मुकाबले उपस्थित छात्रों की भी जानकारी ली गई। कक्षा 1 में दर्ज 14 में से 10 छात्र कक्षा 2 में दर्ज 23 में उपस्थित 17, कक्षा 3 में दर्ज 27 में 17 छात्र मिले। इसी तरह कक्षा 4 में दर्ज 21 में उपस्थित 13। कक्षा पांच में दर्ज 24 में उपस्थित 15। कक्षा 6 में दर्ज 42 में उपस्थित 31 सात में दर्ज 37 में उपस्थित 27 व कक्षा 8 में दर्ज 55 में उपस्थित 27। कक्षा 9वीं में दर्ज 59 में उपस्थित 35 और कक्षा 10 में दर्ज 35 में 29 छात्र उपस्थित मिले। इस प्रकार कुल 337 छात्रों में 221 छात्र स्कूल में पाए गए।