बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने गाड़ी से कुचलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया

हनुमना थाना अंतर्गत बरही गांव में बोलेरो से कुचल कर युवक की हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्या का राज भी खुल गया है। दरअसल भाईयों ने बहन से छेडख़ानी का विरोध किया था। जिसकी सजा उन्हें बदमाशों ने मौत के घाट उतार कर दी। युवक को बोलेरो से कुचलकर मार डाला गया। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में एक आरोपी भी मारा गया था।

बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने गाड़ी से कुचलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया

हनुमना थाना अंतर्गत बरही गांव में हुई थी वारदात
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रीवा। हनुमना थाना क्षेत्र के बरही गांव में रविवार की रात बोलोरो चढ़ाने से हुए डबल मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया है। मृतक युवक ने अपने परिवार की युवती से छेड़छाड़ का विरोध किया था, जिससे आरोपियों ने रंजिशवश उसके साथ पहले तो मारपीट किए फिर बोलेरो से कुचलकर उसकी जान ले ली। बताया गया कि युवक के ऊपर जिस समय बोलेरो चढ़ाई गई उसने बोलेरो में आए एक आरोपी को पकड़ लिया था जिससे वह भी बोलेरो की चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक विंध्यवासिनी गुप्ता की बहन के साथ आरोपी विक्रम शुक्ला और कुलदीप शुक्ला द्वारा छेडख़ानी की घटना को अंजाम दिया था, इस बात को लेकर विंध्यवासिनी और आरोपियों के बीच नोक झोंक हुई थी इसी बात का बदला लेने आरोपी विक्रम और कुलदीप ने मिलकर अपने अन्य साथियों के साथ विंध्यवासिनी की हत्या की योजना बनाई और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान उसे बोलेरो वाहन से कुचल दिया। बताया गया कि वाहन की चपेट में विंध्यवासिनी के साथ-साथ आरोपियों के साथ शामिल आकाश दुबे भी आ गया जिससे आरोपी आशीष दुबे की भी मौत हो गई।
 इस तरह हुई थी वारदात
हनुमना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  कुछ दिनों पहले विक्रम शुक्ला एवं कुलदीप शुक्ला मिलकर मृतक विंध्यवासिनी गुप्ता की बहन को परेशान करते थे। जिस पर विन्ध्यवासिनी ने आरोपियों को ऐसा करने से मना किया था। इसी रंजिश के चलते विक्रम शुक्ला एवं कुलदीप शुक्ला ने अपने साथी मुकेश बढ़ई, शिव कुमार बढ़ई, राहुल मौर्या, आकाश दुबे तथा अमित द्विवेदी के साथ मिलकर बोलेरो क्रमांक एमपी-17-टीए-1471 से 22 दिसंबर की रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में इस घटना को अंजाम दिया जिसमें उनका एक साथी भी मारा गया।
ये आरोपी गिरफ्तार
हनुमना पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अमितधर द्विवेदी पुत्र मुरलीधर द्विवेदी (20) निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना, मुकेश बढ़ई उर्फ मुन्ना पिता रामबदन बढ़ई (20) ग्राम पहाड़ी थाना अमिलिया जिला सीधी, कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू पिता छोटेलाल शुक्ला (20) निवासी ग्राम पांती, शिवकुमार बढ़ई पिता शंकरलाल बढ़ई (30) निवासी ग्राम पांती मिश्रान व विक्रम शुक्ला व  राहुल पिता संतोष शुक्ला (18) निवासी ग्राम पांती मिश्रान थाना हनुमना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त कर लिया है।