अजब-गजब :जब गधे पर सवार होकर नामांकन फार्म जमा करने पहुंच गया प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने के लिए नेता तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए भीड़ लेकर या गाड़ियों की लंबी कतार लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें से एक ऐसा भी उम्मीदवार सामने आए जो गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंच गया। इन्हें देखकर सब हैरान रहे। यह मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का है।

अजब-गजब :जब गधे पर सवार होकर नामांकन फार्म जमा करने पहुंच गया प्रत्याशी
गधे पर सवार होकर पहुंचा प्रत्याशी

बुरहानपुर । विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंक सिंह ठाकुर गधे पर सवार होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इन्हें देखकर सब हैरान रहे। प्रियंक सिंह ठाकुर की इस अनोखी सवारी के कारण वह तुरंत ही चर्चा में भी आ गये। उन्होंने गधे पर बैठकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचने के पीछे कांग्रेस और भाजपा को बजह बताया। उन्होंने बताया कि आज तक केवल दो ही पार्टी के कुछ ही घराने के लोग ही सत्ता पर काबिज रहे। भाजपा और कांग्रेस से ही नेता विधायक बनते रहे लेकिन उन्होंने विकास कार्य नहीं किया। जनता को गधा बनाते आए हैं। अब जनता गधा नहीं बनेगी। यही वजह है कि वह गधे पर बैठकर नामांकन भरने आए हैं। उन्होंने गधे पर बैठकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस और भाजपा का विरोध किया है।