आबकारी ने मारी रेड तो फटी रह गई आंख, कमरे में डिब्बे और ड्रम में भरी थी शराब, लगी थी भट्टी
आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को सिरमौर ओर चाकघाट में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। कार्रवाई के दौरान टीम ने रेड मारी तो उनकी आंखे फटी रह गईं। कमरे के अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। भट्टी के साथ ही ड्रम और डिब्बों में शराब और महुआ लाहन भरा पड़ा था। 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रीवा। आचार संहिता लगने के बाद आबकारी विभाग एलर्ट हो गया है। जगह जगह दबिश दी जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वाहनों की चेङ्क्षकंग चल रही है। होटल, ढाबा और सड़कों पर भी चेकिंग अभियान जोरों पर है। वाहनों की भी जांच चल रही है। बुधवार को भी आबकारी विभाग की कार्रवाई चाकघाट और सिरमौर वृत्त में जारी रही। संयुक्त टीम ने कई अवैध शराब बनाने वाले तस्करों के घरों पर दबिश दी। भारी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया गया। टमस नदी के किनारे 5000 किलो लाहन लावारिस हालत में मिला। जिसे नष्ट करा दिया गया है।
इनके खिलाफ कार्रवाई
चाकघाट एवम सिरमौर में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। कार्यवाही के दौरान आबकारी दल द्वारा ग्राम बाबूपुर खडारी में सुमन मांझी के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा एवम 150 किलोग्राम लाहन, गायत्री मांझी के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा एवम 100 किलोग्राम लाहन, राम चन्द्र मांझी के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा एवम 200 किलोग्राम लाहन,ललिता मांझी के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,कुसुमकली मांझी के मकान से 500 किलोग्राम लाहन,छोटकी मांझी के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। आबकारी दल द्वारा तमस नदी के किनारे लावारिस हालत में डिब्बों में रखे 5000 किलोग्राम लाहन को नष्ट किया गया। इनके मालिकों का पता कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
वाहनों की भी की गई चेकिंग
आबकारी दल द्वारा झिरिया टोल नाका कटरा में अवैध मदिरा परिवहन पर रोक कर चेकिंग की गई। आबकारी दल ने सोहागी एवं गढ़ में ढाबों की चेकिंग की। संचालकों को अवैध मदिरा पान न कराने की समझाइश दी गयी। सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। बुधवार की कार्यवाही में
आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला आरक्षक उमाकांत तिवारी,अमित सिंह,आदित्य सिंह , नगर सैनिक सरोज पांडेय,मनोज दुबे, सम्मिलित रहे।