रीवा में सरकारी स्कूल की हुई सफाई तो फंटी रह गई आंख, शराब की बोतल बिछाई तो पट गई छत

फोटो में दिख रही छत पर सजी खाली शराब की बोतलें किसी शराब खाने की नहीं है यह एक सरकारी स्कूल की छत है सफाई कर्मचारियों ने छत की सफाई की तो उनके होश उड़ गए । शराब की खाली इतनी बोतलें निकली कि पूरा छत ही पट गया। स्कूल से निकली बोतलों ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है।

रीवा में सरकारी स्कूल की हुई सफाई तो फंटी रह गई आंख, शराब की बोतल बिछाई तो पट गई छत
स्कूल की छत पर शराब की खाली बोतलें

https://youtu.be/Tky1WU7Ql-c

रीवा। यह स्कूल रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत कटरा की है। शनिवार को जनपद पंचायत में विद्यालय परिसर की सफाई करने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया था । कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर की जब सफाई करनी शुरू की तो उनके होश उड़ गए।  विद्यालय भवन की छत शराब की खाली बोतलों से पटी पड़ी थी। जिस तरीके से सफाई में शराब की बोतलें मिल रही थी। उससे कटरा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता था,

कि विद्यालय में दिन और रात की क्या स्थिति होगी। शराबियों का जमघट लगता ही होगा। आज तक विद्यालय के हेडमास्टर और टीचरों ने भी परिसर को साफ-सुथरा रखने की कोशिश नहीं की। गंदगी के बीच बच्चों का पठन पाठन चल रहा था । पंचायत के कर्मचारी यदि सफाई नहीं करते तो स्कूल के व्यवस्थाओं की पोल भी नहीं खुलती।