पुलिस ने तोड़ी दीवार तो देख कर फटी रह गई आंख
तस्करों ने पुलिस से बचने और नशे का सामान छुपाने के लिए अनोखा तरीका निकाला था। तस्करों ने दीवार में ही नशीली सिरप दफन कर रखी थी। गोविंदगढ़ पुलिस ने दबिश दी और दीवार खुदवाई तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई। दीवार तोड़कर करीब 1 हजार शीशी नशीली कफ सिरप निकाली गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीवार के अंदर छिपाकर रखी गई नशीली कप सिरप की कीमत करीब 1.40 लाख आंकी जा रही है।
रीवा। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि दुकान की आड़ में आरोपी अवैध नशा का कारोबार कर रहा था। आरोपी के कब्जे सेनशीली कफ सिरप जप्त कर धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी राकेश सिंह पुत्र जय मंगल सिंह निवासी बांसा पतेरियान टोला थाना गोविंदगढ़ को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि आरोपी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह एक कच्ची दुकान में कफ सिरप रखकर बेच रहा है, इसके बाद गोविंदगढ़ पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से नशीली कफ सिरप बरामद कर कार्रवाई की।
लंबे समय से चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपल लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। जब पुलिस ने आरोपी के रिकार्ड खंगाले तो पुराना अपराधी भी निकाला। इस पर करीब 25 मामले पंजीबद्ध मिले। रविवार की शाम पुलिस टीम ने आरोपी के घर के पास दबिश देकर कच्चे घर की तलाशी ली। जहां दीवार खोदकर पुलिस ने ं भारी मात्रा में कार्टून और बोरियों में नशीली कफ सिरप बरामद की।