आनलाइन सटोरिए को पुलिस ने पकड़ा तो एकाउंट में रुपए देखकर फटी रह गई आंख जानिए कितनी की सट्टे से कमाई

रीवा के गोविंदगढ़ से मोबाइल पर आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। लाखों के दांव मोबाइल पर लग रहे थे। पुलिस को भनक लगी तो सटोरिए को दबिश देने ठिकाने पर पहुंच गई। सटोरिए को पकड़ा और जब उसके खाते ही जांच की तो पुलिस के ही होश उड़ गए। खाते में इतने रुपए थे कि कोई सोच भी नहीं सकता। पुलिस ने सटोरिए का एकाउंट फ्रीज करा दिया है। सटोरिए को गिरफ्त में ले लिया गया है। जांच जारी है।

आनलाइन सटोरिए को पुलिस ने पकड़ा तो एकाउंट में रुपए देखकर फटी रह गई आंख जानिए कितनी की सट्टे से कमाई

गोविंदगढ़ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, एक सटोरिया पकड़ा गया
रीवा। गोविंदगढ़ पुलिस ने आनलाइन सट्टा का बड़ा खुलास किया है। आनलाइन सट्टा से जुड़े ऑनलाइन सटोरियों पर कार्रवाई की है। एकाउंट में जमा 50 लाख की रकम फ्रीज करा दी गई है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। गोविंदगढ़ पुलिस ने गोविंदगढ़ तालाब के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी ऑनलाइन एप के माध्यम से आरोपी सट्टा खिला रहे है। जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सट्टा खिला रहे एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में पुलिस ने फ्रीज कराई है।
इस सटोरिए को पुलिस ने पकड़ा
गोविंदगढ़ थाना के उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सूचना के बाद अवनीश द्विवेदी एवं उसके दो साथी गोविन्दगढ तलाब के पास आम के पेड़ के नीचे ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे। कार्रवाई करते हुये दबिश दी गई तो घटनास्थल पर आरोपी अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी निवासी बांसा को पकड़ा गया। जिसके मोबाइल में सट्टे का लंबा कारोबार मिला। आरोपी के दो साथी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी अवनीश के बैंक खातों की जानकारी लेते हुए उसके कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में फ्रीज कराई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक कार, मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।