पुलिस ने चोरों को पकड़ा तो अष्टधातु की इतनी मूर्तियां देख कर रह गए दंग

चोर अब मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मूर्तियों पर भी हाथ साफ कर रहे हें। उपरहटी मंदिर में हुई चोरी के बाद पुलिस ने आरोपियों को तलाशना शुरू कियाा। दो को पकड़ा और उनसे मूर्तियां बरामद की। इनके पास से अष्टधातु की 11 मूर्तियां बरामद की गई हैं।

पुलिस ने चोरों को पकड़ा तो अष्टधातु की इतनी मूर्तियां देख कर रह गए दंग
बरामद मूर्तियां

रीवा। ज्ञात हो कि मंदिर के पुजारी  देवेन्द्र कुमार मालवीय ने सिटी कोतवाली थाना में सोमवार को मंदिर में चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। पुजारी जब सोमवार की सुबह 07.20 बजे मंदिर में पूजा करने गया तो वहा लड्डू गोपाल , राधा रानी सहित 10 नग अष्टधातु की पुरातन मूर्तिया मंदिर में नहीं थी। अज्ञात बदमाशों ने मंदिर से करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपए की मूर्ति सहित सामाग्री पार कर दी थी।  मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की जिसके बाद संदेही को पकड़कर मूर्ति बरामद कर ली गई है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मूर्ति चोरी हो जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 457,380 का  मामला पंजीबद्ध किया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आस पास के सभी संदिग्ध आरोपियों की  पता तलाश की।  इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि सागर साकेत पुत्र दिनेश साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी नगरिया व मनु पासी पुत्र सरून पासी उम्र 20 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला को गिरफ्तार कर कुल 11 नगर अष्टधातु की करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपये की मूर्तियां बरामद की है।
बेचने के फिराक में थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी  नगरिया थाना सिटी कोतवाली निपनिया में मूर्ति बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।  सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को अभिरक्षा  में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी करना कबूल लिया है।