जब पुलिस ने सब को हांका तो इन्हें क्यों नहीं हांका, खुलेआम छलकाते हैं जाम बिगाड़ रहे माहौल
पुलिस शरारती तत्वों को खदेडऩे और पकडऩे के लिए हांका अभियान चला रही है लेकिन खुलेआम शराब के जाम टकराने वालों को क्यों नहीं हांकती समझ से परे हैं। शराबियों और शराब दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई ही नहीं करती। खुलेआम शराब दुकानों के बाहर अवैध तरीके से अहाते खुले हुए हैं। ठेलों में शराब पिलाई जाती है लेकिन पुलिस को इनसे कोई एलर्जी नहीं है।
शराब दुकानदार अवैध तरीके से बैठा कर पिलाते हैं शराब
रीवा। आबकारी विभाग ने आहातों पर रोक लगा दी है। सारे अहाते बंद कर दिए हैं। फिर भी अवैध तरीके से अघोषित अहाते चलाए जा रहे हैं। शराब के सामने, अगल बलग शराब पिलाई जा रही है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। अधिकांश शराब दुकानें चौक चौराहा या मुख्य मार्ग पर ही हैं। इससे लोगों में डर व्याप्त रहता है। शराब दुकानों के सामने से भी निकलने में लोग डरने लगे हैं। शराबी खुलेआम दुकानों के सामने ही जाम झलकाते हैं फिर हुड़दंग मचाते हैं। रविवार को शहर की शराब दुकानों के सामने, आसपास जब शराब पीने के इंतजाम को कैमरे में क्लिक किया गया तो सब कुछ सामने आ गया।
केस नंबर 1- दोपहर 2.30 बजे
शराब दुकान के बाहर पिलाई जा रही थी शराब
जय स्तंभ के पास संचालित शराब दुकान के सामने ही शराब पिलाने की व्यवस्था है। अवैध तरीके से आहाता खुलवाया गयाहै। यहीं पर खाने पीने की चीजें बेंची जाती है। सड़क के किनारे दुकान के ठीक सामने ही शराब के जाम झलकाए जाते हैं। बलग में होटल है। पास ही पेट्रोल पंप और अस्पताल है। सामने यातायात थाना और बैंक है। फिर भी किसी चीज का डर इन शराब दुकानदारों और पियक्कड़ों को नहीं है। आबकारी विभाग भी कार्रवाई नहीं करता।
-----------
केस नंबर 2- दोपहर 2.40 मिनट
ठेले में चल रहा आहाता, लगी रहती है भारी भीड़
झिरिया शराब दुकान के पास ही ठेले वालों की भीड़ जुटती है। इन ठेले वालों का कारोबार ही शराब पीने वालों से चलता है। ठेले में खीरा, चना आदि बेचने के लिए रखते हैं। हालांकि यहां कोई सामान्य व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता। रविवार की दोपहर आधा दर्जन ठेले मौके पर लगे थे। सभी ठेलों में शराब पिलाई जा रही है। सड़कों पर गाडिय़ां सजी थी। खुलेआम यहां पर शराब के पैग लड़ाए जा रहे थे। पास ही सिविल लाइन थाना है। मुख्य मार्ग होने के कारण अधिकारी भी निकलते हैं लेकिन एक्शन नहीं होता।
-------------
केस नंबर 3 दोपहर 2.45 मिनट
यहां खुलेआम शराब पिलाई जाती है
सिरमौर चौराहा सबसे व्यवस्तम क्षेत्र हैं। यहां आसपास डॉक्टरों की क्लीनिक है। पीछे सब्जी मंडी है। शराब दुकान के पास ही एटीएम है। पैथालॉजी सेंटर ठीक बगल में खुला है। फिर भी यहां खुलेआम शराब पिलाई जाती है। शराब दुकान के बगल में अवैध आहाता खोला गया है। जो जहां शराब पीने की व्यवस्था की गई है। दोपहर में यहां शराब दुकान के बाहर ही शराब पीने वाले कैमरे में कैद हुए। दुकान के सामने बीयर की बोतल खोली और कोलड्रिंक की तरह गटकाने लगे। लोगों की मौजूदगी का जारा भी ख्याल नहीं रहा। यहां शराब पीने के बाद शराबी हुड़दंग भी मचाते हैं। शाम होते ही शराबियों का जमकर पूरे परिसर लग जाता है। दुकानों के बाहर कब्जा कर लेते हैं।