पुलिस ने चोरी का खुलासा किया तो घर वाले रह गए दंग, घर के इस सदस्य ने ही रची थी चोरी प्लानिंग
सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी। जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो सब के होश ही उड़ गए। चोर उनका बेटा ही निकला। चोरी की वारदात भी बेटे ने कबूल कर ली और चोरी गया सामान भी मिल गया है।
बेटा ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड
अपने ही घर में चोरी करने के बाद गुजरात घूमने भाग गया था
रीवा । गोविंदगढ़ पुलिस ने दो दिन में दो चोरी की घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीर्थ यात्रा पर गई वृद्धा के यहां चोरी की घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा में बीते 2 फरवरी को सूने घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस चोरी की घटना में फरियादी का बेटा ही मास्टरमाइंड निकला। पकड़े गए आरोपी बेटे के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुजरात चला गया था, जैसे ही वह वापस आया पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे कस्टडी में लिया और उसने पूरी घटना कबूल की। पुलिस की माने तो फरियादी के बेटे ने घर का ही ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात उड़ाए और घूमने के लिए गुजरात भाग गया, जिसे वापस लौटते ही पुलिस ने पकड़कर पुछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मड़वा निवासी मथुरा पटेल के घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए गये थे। मामले की शिकायत के बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर गंभीरता से चोर की पतासाजी शुरू की। पुलिस जांच में पता लगा कि घटना दिनांक के बाद से फरियादी का छोटा पुत्र गायब है जिस पर पुलिस ने संदेह जताते हुए फरियादी मथुरा पटेल के पुत्र गोलू पटेल को गुजरात से वापस घर लौटने पर थाने बुलाया, जहां उससे पूछताछ की तो उसने घर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने फरियादी के पुत्र से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात बरामद कर उसके विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया साथ ही उसे न्यायालय में पेश करते हुए उसे जेल भेजा गया है।