मतदान कराकर पहुंचा मतदान दल तो होने लगा फूलमालाओं से स्वागत, इनाम भी मिला, जानिए क्या थी वजह
शुक्रवार को मतदान दल की टीम उस समय दंग रह गई जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज ईवीएम मशीन जमा करने पहुंची। मतदान दल का फूल माला से स्वागत किया गया। इतना ही नहीं प्रशस्ति पत्र देकर नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

सबसे पहले ईवीएम जमा करने पर पुरस्कृत हुई नगरिया टीम
रीवा। मतदान कराने के बाद सबसे पहले ईवीएम जमा करने वाली टीम को प्रशासन ने पुरस्कृत किया। नगरिया आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 4 की टीम ने यह बाजी मार ली। महिला और पुरुषों की टीम ने तालमेल बनाकर काम किया। सारे काम समय पर निपटाए और सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री, ईवीएम जमा करने पहुंच गए। फटाफट काम करने वाले इन कर्मचारियों को नगर निगम कमिश्नर ने बेस्ट फारमर के रूप में चुना। इस टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया। यह पुरस्कार पा कर टीम के सभी कर्मचारी काफी खुद नजर आए। हालांकि ऐसा प्रयास पहली बार किया गया है जब बेहतर काम करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत किए जाने के दौरान नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, एसडीएम वैशाली जैन, तहसीलदार हुजूर शिव शंकर शुक्ला मौजूद रहे।