रेलवे फाटक था बंद तो बदमाशों ने कर दी हवाई फायर , एक पकड़ाया
जीप में सवार दो बदमाशों को रेलवे फाटक का बंद होना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दी ।हवाई फायर करते ही जीआरपी एक्टिव हुई और एक आरोपी को धरदबोचा ।जीप जप्त कर ले गए आरोपों के पास से जिंदा कारतूस और पिस्तौल बरामद किया गया है ।
एक आरोपी पिस्टल समेत गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त जीप जब्त
सतना। रेलवे गेट बंद होेने पर आधी रात लग्जरी जीप में सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग के कारण ड्यूटी में तैनात रेल कर्मी दहशत में आ गए। रेल कर्मी की सूचना पर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग करने वाले एक बदमाश को धर दबोचा जबकि दूसरा बदमाश जीप से कूदकर फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और जीप बरामद की गई है।
रात ढाई बजे चलाई गोली
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात ढाई बजे के करीब जीप क्र. एमपी 19सीबी/4456 से दो युवक मुख्त्यारगंज रेलवे फाटक के पास पहुंचे। ट्रैक से टेÑन के निकलने का वक्त था लिहाजा रेल फाटक बंद था। काफी देर तक जीप सवार दोनों युवक गेट खुलने का इंतजार करते रहे। रेल गेट खुलने में देरी हुई तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलते ही ड्यूटी में तैनात रेल कर्मी दहशत में आ गए और वे डर के मारे केबिन के अंदर छिप गए। रेल कर्मियों ने तत्काल घटनाक्रम से जीआरपी चौकी को अवगत कराया।
जेल भेजा गया एक आरोपी
रेल कर्मियों के द्वारा मुख्त्यारगंज रेल फाटक पर हवाई फायरिंग किए जाने की जानकारी मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी एलपी कश्यप पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी आष्कृत द्विवेदी पिता सतीश चन्द्र द्विवेदी 29 वर्ष निवासी सिविल लाइन को धर दबोचा। तलाशी लेने पर आष्कृत की जेब से पिस्टल मिली। जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल की जांच के दौरान खाली कारतूस भी मिला। पिस्टल और खाली कारतूस के अलावा वारदात में प्रयुक्त जीप एमपी 19सीबी/4456 को जब्त कर आरोपी आष्कृत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरु द्ध धारा 336, 34 आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सोमवार को आरोपी आष्कृत को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रेल ट्रैक के रास्ते निकल भागा दूसरा आरोपी
मुख्त्यारगंज रेलवे फाटक पर हवाई फायरिंग करने के बाद आष्कृत द्विवेदी और उसका दोस्त बंटी त्रिपाठी फाटक पर खडेÞ रहे। दोनों टेÑनों के गुजरने और रेल फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इधर जब ड्यूटी में तैनात रेल कर्मियों की सूचना पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों ने भागने का प्रयास किया। भागने के दौरान आष्कृत गिर गया जिसे जीआरपी की टीम ने धर दबोचा। दूसरा आरोपी बंटी त्रिपाठी साइडिंग की पटरी के रास्ते मारुति नगर की तरफ भाग निकला। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी बंटी की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।