तस्कर ने पुलिस को देखा तो खेत में दौड़ा दी कार, एक आरोपी पकड़ा गया दूसरा हो गया फरार
नशीली कफ सिरप की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। विवि पुलिस ने बीती रात मुखिबर की सूचना पर एक कार का पीछा किया। तस्कर पुलिस को देखकर नहर के किनारे खेत में कार दौड़ा दिए। कीचड़ में कार फंस गई। पुलिस ने एक तस्कर को धरदबोचा। वहीं दूसरा मौका पाकर भाग निकला। पुलिस के हाथ 4 पेटी नशीली कफ सिरप लगी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
विवि पुलिस ने की कार्रवाई, एक तस्कर पकड़ाया
रीवा। सीएसपी नवीन तिवारी को मिली सूचना के बाद विश्वविद्यालय पुलिस ने कार सहित नशीली कफ सिरप को जप्त कर लिया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में दो टीम तैयार की गई थी, जिसमें सफेद रंग की कार का पीछा करते हुए पुलिस ने बेलहा नहर के समीप कार सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख अंसारी निवासी अमहिया बताया जा रहा है, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। पकड़े गए आरोपों से अन्य तस्करों के संबंध में भी पुलिस ने जानकारी एकत्रित की है। शाहरुख की निशानदेही पर अब पुलिस आगे आरोपियों की तलाश कर रही है कार्यवाही बीती रात तकरीबन 2 बजे की है जब सीएसपी नवीन तिवारी को मिली सूचना के बाद विश्वविद्यालय थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने स्टाफ के साथ मिलकर यह बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें चार पेटी नशीली कफ सिरप सहित एक कार पुलिस ने जप्त कर ली है।पकड़ी गई नशीली कफ सिरप की कीमत करीब 81 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस दूसरे तस्कर की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है। नशीली कफ सिरप कहां से लाई जा रही थी और कहां कहां पहुंचाने की योजना थी। इस बात का भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।