आउटसोर्स कर्मचारी की नाइट ड्यूटी से तंग पत्नी ने दिया तलाक का अल्टीमेटम तो पति ने विभाग के खिलाफ मोर्चा
विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी को इस कदर प्रताडि़त किया गया कि अब उसकी शादीशुदा जिंदगी पर भी आंच आने लगी है। विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारी की 5 साल से ड्यूटी का रोटेशन चेंज नहीं किया। लगातार नाइट शिफ्ट करते करते घर में भी कलह शुरू हुई। दो साल पहले हुई शादी अब टूटने की कगार पर पहुंच गई। मानसिक रूप से प्रताडि़त कर्मचारी ने तंग आकर संगठन से मदद मांगी। संगठन कर्मचारी के पक्ष में सामने आया और कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी को राहत पहुंचाने की मांग की गई है।

विद्युत विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी को प्रताडि़त करने का मामला
संगठन से मांगी पीडि़त कर्मचारी ने मदद, डीई को सौंप गया ज्ञापन
रीवा। शहर संभाग अंतर्गत नेहरू नगर एफओसी में पदस्थ अभय कुमार पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष आउटसोर्स कर्मचारी संगठन को एक पत्र लिखा। पत्र में अभय कुमार पटेल ने लिखा कि वह फ्यूज कॉल सेंटर में कार्यरत है। पिछले 5 सालों से उनकी शिफ्ट नहीं बदली गई है। लगातार उसकी ड्यूटी नाइट शिफ्ट में ही लगा दी जाती है। उसकी दो साल पहले शादी हुई है। अब बात तलाक तक पहुंच गई है। इतना ही नहीं ड्यूटी की शिफ्ट नहीं बदले जाने के कारण वह मानसिक रूप से प्रताडि़त भी हो गया है। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन तक मामला पहुंचने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र मिश्रा से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही कर्मचारी की नाइट शिफ्ट को बदल कर रोटेशन में ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अरुणेन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, प्रदेश सचिव सतीश पाण्डेय, अमित पाण्डेय व पीडि़त कर्मचारी अभय पटेल भी मौजूद रहे।