अब ये क्या: लाडली बहनों को 3 हजार कब मिलेंगे, मुख्यमंत्री भी नहीं जानते
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा की है, लेकिन यह राशि कब तक बढ़ाई जाएगी, यह अभी तय नहीं है।
रीवा। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में हितग्राहियों को 3 हजार रुपए कब तक दिए जाएंगे, यह बताना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल के लिखित जवाब में दी। जयवर्धन सिंह ने पूछा था कि सीएम ने घोषणा की है कि योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली एक हजार रुपए प्रति माह की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा। राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 1250 रुपए, 1500, 1750, 2000, 2250 रुपए, 2500 रुपए, 2750 रुपए और 3000 रुपए किया जाएगा। कांग्रेस विधायक ने पूछा कि क्या इसे कैबिनेट या विधानसभा में मंजूरी दी गई और बजट प्रावधान किया गया। यदि नहीं, तो कब तक स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी एवं बजट प्रावधान कब तक कर दिया जाएगा? जवाब में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि इस बारे में सटीक समय सीमा बताना संभव नहीं है।
योजना संबंधी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खर्च हुए जनता के 33 करोड़
लाडली बहना योजना को लेकर एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पूछा कि पिछले छह महीने में योजना के तहत आयोजित कार्यक्रमों में कितनी धनराशि खर्च की गई है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि 17 जिलों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में 33 करोड़ 84 लाख 35 हजार 289 रुपए की राशि जारी की गई।