कृषणा राज कपूर ऑडिटोरियम में लगा यह कौन सा मेला कि लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, ननि महापौर भी पहुंचे
कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय मेले की धूम रही । रविवार को इस मेले का शुभारंभ किया गया । महापौर की उपस्थिति में मेले का शुभारंभ हुआ। इस मेले में बाहर से भी कलाकार बुलाए गए हैं। उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुति से यहां का वातावरण भक्तिमय बन गया। भक्ति गीतों में लोग जमकर झूमें। यह दो दिवसीय मेले का आयोजन सिंधु यूथ विंग कर रहा है। यहां पर आकर्षक इंस्टॉल भी लगाए गए हैं ।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हस्त निर्मित उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं । जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
राजकपूर आडोटोरियम में दो दिवसीय ‘सिन्धियत जो मेलो’ का हुआ शुभारंभ
बाल कलाकार हर्षल चंदवानी एवं भजन गायिका सौम्या पंजवानी ने दी मनमोहक प्रस्तुति
रीवा। सिन्धु यूथ विंग सामाजिक सांस्कृतिक संस्था रीवा द्वारा संस्कारधानी रीवा के हृदय स्थल में स्थित कृष्णा राजकपूर आडोटोरियम के प्रांगण में दो दिवसीय सिन्धियत जो मेलों का आयोजन आज 28 अप्रेल को किया गया जो 29 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिक निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा ‘‘बाबा’’ एवं सरदार प्रहलाद सिंह ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। मेले में कटनी, सतना, मैहर एवं रीवा की महिलाओं द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाये गये । जिनमें बरी, पापड़, अचार, बुटीक, केश सज्जा, छोटे बच्चों के कपड़े, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल मुख्य रूप से रहे। छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन मिक्की हाउस एवं झूॅला लगाये गये जिसका उपस्थित जनमानस ने भरपूर आनन्द लिया।
दो फिल्मों का भी किया गया प्रदर्शन
सिन्धु यूथ विंग के संस्थापक संरक्षक सचिन डूॅडानी जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘सिन्धियत जो मेले’’ में दिखावा और बनावाटी जिन्दगी की होड से बचने के लिए तथा अनाप-शनाप कर्ज से बचने का संदेश देने के लिए ‘‘कर्ज’’ एवं इश्क एक इम्हिान नामक दो मूवी फिल्मों का प्रदर्शन आडोटोरियम के हाल में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित रहे। उपस्थित दर्शकों ने मूवी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
भक्तिमय गीतों ने बांधा समां
मेले में सायंकाल 7.30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है । जिसमें राजस्थान सिन्धु आयडल 12 वर्षीय मास्टर हर्षल चंदवानी एवं कानपुर की भजन गायिका सौम्या पंजवानी ने भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करने का अच्छा माध्यम: महापौर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा ने उरपस्थित गणमान्य नागरिकों को चैटीचॅण्ड महोत्सव की शुभकामना देते हुए कहा कि सिन्धु यूथ विंग का यह प्रयास समाज के युवा वर्ग को जहां एक ओर ईमानदारी, कड़ी मेहनत एवं परिवार के बुजुर्गो का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तैयार किये गये अपने उत्पादों को जन सामान्य तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने सिन्धु यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस उत्तम कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।
मेला से नये ऊर्जा का संचार होता है: प्रहलाद सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार प्रहलाद सिंह ने कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मेले के माध्यम से समाज में महिलाओं एवं बच्चों में एक नई उर्जा का संचार होगा क्योकि जब अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले परिवार का एक साथ संगम होता है तो उनके विचारो के आदान प्रदान से मिलने जुलने से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। उन्होंने आगे बारह वर्षीय बाल कलाकार हर्षल चंदवानी एवं कानपुर से आयी भजन गायिका सौम्या पंजवानी का विन्ध्य धरा में हृदय से स्वागत किया । इनकी प्रस्तुती से कार्यक्रम में भव्यता का संचार हुआ है।
लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मेला में अपोलो हास्पिटल एवं नेशनल हास्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क हेल्थ चेकप स्टाल लगाये गये । जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को सलाह प्रदान की गई तथा आवश्यकतानुसार डायविटीज, बी.पी.एवं अन्य जॉचों की सुविधा प्रदान की गई। जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, महिलायें एवं बच्चे तथा पत्रकार एवं छायाकार उपस्थित रहे।