विधानसभा में कौन दिलाएगा कांग्रेस को जीत, सर्वे के बाद नामों की लिस्ट तैयार

विधानसभा चुनाव के लिए दंगल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। सर्वे भी करा लिया है। रीवा के आठों विधानसभा से उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है। इसमें उन सभी नेताओं के नाम शामिल है जो कांग्रेस को जीत दिला सकते हैं। हालांकि टिकट किसका फाइनल होगा, यह बाद में ही तय होगा। फिलहाल सर्वे में उन्हें ही जगह दी गई है जो क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनका राजनीतिक परफार्मेंस अच्छा है।

विधानसभा में कौन दिलाएगा कांग्रेस को जीत, सर्वे के बाद नामों की लिस्ट तैयार
congress

क्षेत्रीय परफामेंस और सक्रिय कंडीडेट के आधार पर कांग्रेस ने तैयार की सूची
रीवा। किस विधानसभा से किसका पलड़ा है भारी, किस पर लगा सकती है कांग्रेस दांव, नीचे हैं उनके नाम
रीवा विधानसभा क्षेत्र:
 जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, कविता पांडेय, गुरमीत सिंह मंगू, सिद्धार्थ तिवारी, केके गुप्ता, मनीष गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा शिवप्रसाद प्रधान व अल्पसंख्यक वर्ग के कुछ नेताओं ने दावेदारी की है।
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र:
 यहां जिन नेताओं के दावेदारी की गई है उनमें त्रियुगी नारायण शुक्ल भगत, अभय मिश्रा, प्रदीप सोहगौरा, सत्यनारायण चतुर्वेदी के साथ ही दिवाकर द्विवेदी व गजेंद्र दुबे का नाम शामिल है।
सिरमौर विधानसभा क्षेत्र: यहां से राजमणि पटेल, गिरीश सिंह, त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्णिमा तिवारी, प्रदीप सिंह पटना के साथ ही पूर्व विधायक रामगरीब वनवासी द्वारा दावेदारी की बात कही जा रही है।  
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र: यहां रमाशंकर सिंह पटेल, सिद्धार्थ तिवारी राज, अशोक मिश्र के साथ ही जिपं सदस्य गीता मांझी व अन्य हैं।
मऊगंज विधानसभा क्षेत्र:
नया जिला बनने जा रहे मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच दावेदारों के नाम हैं, इनमें पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, पूर्व विधायक डॉ आइएमपी वर्मा, राजू सेंगर, विनोद मिश्रा, नरेंद्र तिवारी शामिल हैं।
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र:
 विधानअध्यक्ष के क्षेत्र में भाजपा को चुनौती देने के लिए सीमा जयवीर सिंह सेंगर, पद्मेश गौतम, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, डॉ एसएस तिवारी, विनय मिश्रा, डाक्टर विनोद शुक्ला ने दावेदारी की है।
मनगवां विधानसभा सभा क्षेत्र: अजा के लिए सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मनगवां से बबिता साकेत, त्रिवेणी मैत्रेय, प्रीति वर्मा व रामशरण कोरी द्वारा दावेदारी की जानकारी मिली है।
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र:
 यहां जिन दावेदारों के नाम सामने आए हैं उनमें कपिध्वज सिंह, राजेंद्र मिश्रा,राकेश तिवारी, बृजभूषण शुक्ला के साथ ही जितेंद्र मिश्रा व सिद्धार्थ तिवारी के नाम शामिल हैं। बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी का तीन विधानसभा क्षेत्रों व त्रियुगी नारायण शुक्ल का दो विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों की सूची में नाम है। इनमें से किसी एक को मैदान में उतारा जा सकता है।