दहेज हत्या में फंस गया पूरा परिवार, महिला सरपंच, पति और जेठ- जेठानी व ससुर पर एफआईआर

नव विवाहिता के द्वारा train से कटकर खुदकुशी किए जाने के मामले में जीआरपी ने मृतका के सास-ससुर, पति और जेठ-जेठानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मृतका की सास गांव की सरपंच भी हैं।

दहेज हत्या में फंस गया पूरा परिवार, महिला सरपंच, पति और जेठ- जेठानी व ससुर पर एफआईआर
file photo

मोबाइल में स्टेटस लिखकर नव विवहिता ने ट्रेन से कटकर दी थी जान
Satna। उल्लेखनीय है कि रामनगर थानान्तर्गत नादो निवासी रीती मिश्रा पति अतुल द्विवेदी ने अपने मायके बगहा में रह रही थी। अगस्त महीने में रीति ने सोशल मीडिया साइट में ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने का स्टेटश लिखा और मुख्तयारगंज रेलवे फाटक के पास train के सामने कूद गई। train की चपेट में आने से घायल रीति को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान 9 अगस्त को उसकी मौत हो गई। नव विवाहित के मौत की मर्ग डायरी जिला पुलिस के द्वारा जीआरपी को सौंप दी गई। मामले की जांच डीएसपी रेल सारिका पांडेय के द्वारा की गई। डीएसपी रेल के अनुसार जांच में मृतका रीति के मायके पक्ष के लोगों ने अपने बयान में बताया कि रीति का विवाह 8 जून 2022 को सम्पन्न हुआ था। विवाह के कुछ माह बाद ससुराल में पति अतुल, ससुर गणेश, सास सुमन, जेठानी नेहा, अजय के द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा। रीति पर दबाव दिया जाता था कि अपने पिता का प्लाट और मकान बेंचकर व्यापार करने के लिए मायके से पैसा लेकर आओ। दहेज की मांग पूरी न होने पर 5 अगस्त को रीति के साथ ससुराल में मारपीट की गई। अगले दिन 6 अगस्त को रीति को उसका पति बगहा स्थित ससुराल छोड़कर चला गया। ससुराल में पति व अन्य लोगों की प्रताडऩा से तंग आकर रीति ने अपने परिवार के सदस्यो को अपने वाट्सएप स्टेटश में पति की मारपीट और ससुराल वालो की प्रताडऩा से सुसाइट कर रही हंू का स्टेटस लगाने के बाद टे:न के सामने कूद गई। जांच के उपरांत डीएसपी रेल के निर्देश पर जीआरपी थाना रीवा में अपराध क्र. 345/23 धारा 304बी, 498ए और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 4 के तहत आरोपी पति अतुल द्विवेदी, ससुर गणेश द्विवेदी, सास सुमन द्विवेदी, जेठ अजय द्विवेदी, जेठानी नेहा द्विवेदी सभी निवासी नादो थाना रामनगर के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी बनाई गई सुमन द्विवेदी ग्राम पंचायत नादो की सरपंच है।