क्यों आया राहुल गांधी को इतना गुस्सा की वापस प्लेन पर चढ़ गए और किसी से मिले भी नहीं
मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सतना एयर स्ट्रिप पहुंचे ।यहां से हेलीकॉप्टर से शहडोल के लिए रवाना होने वाले थे। उसके पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सतना हवाई पट्टी पर मिलना था। लेकिन लोगों की भीड़ इतनी पहुंच गई कि वह गुस्सा हो कर वापस प्लेन पर चढ़ गये। किसी से मिले ही नहीं।
सतना । ज्ञात हो कि मंगलवार को शहडोल में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को जनसभा को संबोधित करने जाना था। शहडोल जाने के लिए एरोप्लेन से राहुल गांधी सतना हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां पर कांग्रेसियों की भीड़ लगी हुई थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे फिर भी बड़ी चूक हो गई। सतना हवाई पट्टी पर जैसे ही राहुल गांधी का प्लेन उतरा वैसे ही सुरक्षा घेरा को तोड़कर कांग्रेसी हवाई पट्टी के अंदर घुस गये और प्लेन के पास तक पहुंच गए। राहुल गांधी इतनी भीड़ देखकर गुस्सा हो गए और वापस प्लेन पर लौट गए। दरअसल हवाई पट्टी पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कुछ चुनिंदा कांग्रेस नेताओं से ही मुलाकात करानी थी। उसकी सूची पहले से ही तैयार थी लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेसियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर अवस्था फैला दी। इससे नाराज राहुल गांधी किसी से मिले बिना ही शहडोल के लिए रवाना हो गये। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए भी कई कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा किया। उन्हें सुरक्षाकर्मी रोकते रहे लेकिन वह नहीं माने। कमरे में घुसने की जिद पर अड़े रहे ।हालांकि बाद में कमलनाथ खुद ही बाहर निकल आए और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गये। तब जाकर हंगामा शांत हुआ।