कॉलेजों में प्रवेश का फिर मिलेगा मौका, 12 से छात्र फिर कर सकेंगे आवेदन
कॉलेजों में यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका मिलेगा। यह 7 वां चरण शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 12 सितंबर से हो रही है। 16 सितंबर तक छात्र आवेदन कर सकेंगे।
रीवा। जिले के सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का सातवां चरण 12 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। विभाग ने कॉलेज लेवल काउंसलिंंग (सीएलसी) के 3 से शुरुआत की। इसके बाद तीन अतिरिक्त चरण में प्रवेश दिया गया। वह भी समाप्त हो गया है। अब 12 सितम्बर से विभाग एक और अतिरिक्त चरण की शुरुआत होने जा रही है। इस चरण में नए छात्र 16 सितम्बर तक नये सिरे से ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। वहीं, पूर्व पंजीकृत छात्र महाविद्यालय व समूह का विकल्प का चयन ऑनलाइन करेंगे। इसके लिए भी छात्रों को 16 सितम्बर तक का समय दिया गया है। पंजीकृत छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन 18 सितम्बर तक होगा। तत्पश्चात महाविद्यालयों के सूचना पटल पर 20 सितम्बर को प्रावीण्य सूची चस्पा होगी, जिसमें शामिल छात्रों को 26 सितम्बर तक शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। सीएलसी चरण के लिए विभाग 500 रुपये शुल्क छात्रों से वसूलेगा। छात्रों को पंजीयन शुल्क के अलावा प्रवेश शुल्क का भ्ुागतान भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। गौरतलब है कि महाविद्यालयों में प्रवेश कार्यवाही गत 25 मई से शुरू हुई है। प्रवेश का पहला ऑनलाइन चरण समाप्त हो चुका है। विगत 19 जून से कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का प्रथम चरण शुरु हुआ, जो 7 जुलाई तक चला। इसी तरह गत 7 जुलाई से ही आरम्भ सीएलसी का दूसरा चरण अभी 22 जुलाई को समाप्त हुआ। ऐसे ही, सीएलसी का तीसरा चरण 31 जुलाई को समाप्त हुआ। उसके बाद से तीन अतिरिक्त चरण हुए।
12 सितंबर तक जमा करना होगा शुल्क
विभाग द्वारा आयोजित सब मिलाकर छठवां चरण और वैसे तीसरा अतिरिक्त चरण विगत 28 अगस्त से आरम्भ है। इस चरण के तहत विगत 6 सितम्बर को सीट आवंटन जारी हो गया है। महाविद्यालयों के सूचना पटल पर सीएलसी सूची चस्पा है। इस सूची में शामिल छात्रों को 12 सितम्बर तक शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हंै। नियत समय पर शुल्क जमा न होने पर संबंधित छात्र की उक्त सीट अगले चरण के लिए रिक्त मानी जायेगी।