आचार संहिता लगने के साथ ही थाना प्रभारियों की कुर्सी में हुआ बड़ा हेरफेर, जानिए क्या है वजह

लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने एक तरफ चुनाव की घोषणा की वहीं दूसरी तरफ रीवा में पुलिस थानों में बड़ा फेरबदल हो गया। कई थानों के थाना प्रभारी इधर से उधर कर दिए गए।

आचार संहिता लगने के साथ ही थाना प्रभारियों की कुर्सी में हुआ बड़ा हेरफेर, जानिए क्या है वजह

रीवा। 16 मार्च को निर्वाचन आयोग के चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के पहले प्रदेशस्तर पर ताबड़तोड़ स्थानांतरण हुए थे। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस भी कैसे पीछे रहने वाली थी। आचार संहिता और चुनाव के दौरान थाना प्रभारियों की कुर्सी में हेरफेर नहीं कर सकते थे। यही वजह है कि आचार संहिता अमल में आने के पहले ही 16 मार्च को एसपी रीवा ने भी कईयों को इधर से उधर कर दिया। 12 थानों में बदलाव किया गया है। गोली कांड के बाद घायल हुए हितेन्द्रनाथ फिर से थाना की कमान सम्हालेंगे। उन्हें समान थाना की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। लंबे समय बाद वह वापस थाना में पदस्थ हो रहे हैं। अब तक वह लाइन में ही थे।
कौन कहां किया गया पदस्थ
प्रभारी प्रभारी समान जय प्रकाश पटेल को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के रूप में पदस्थ किया गया है। निरीक्षक हितेन्द्रनाथ  शर्मा को पुलिस लाइन से थाना समान, कार्यवाहक निरीक्षक हरिशंकर तिवारी को थाना यातायात से थाना प्रभारी गुढ़, कार्यवाहक निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी गोविंदगढ़, निरीक्षक जानकारी प्रसाद ठाकुर को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी सोहागी, कार्यवाहक निरीक्षक कमलेश साहू को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी सिविल लाइन, अतुल त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी विश्वविद्यालय, कार्यवाहक निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय को थाना सोहागी से थाना प्रभारी मनगवां, निरभ्क्षक कल्याणी पाल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी अजाक, कार्यवाहक निरीक्षक वर्षा सोनकर थाना विवि थाना यातायात, उनि घनश्याम मिश्रा को चौकी लालगांव थाना गढ़ से थाना सगरा, उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय को थाना सगरा से थाना विवि में पदस्थ किया गया है।