महिला ने बच्चों संग दी थी जान, पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज की एफआईआर

महिला ने दो मासूमों के साथ नदी में कूद कर जान दे दी थी। इस हृदय विदारक घटना ने सभी को आहत किया था। इस मामले में पुलिस एक्शन मोड पर आई है। तीनों की मौत के लिए पति को जिम्मेदार मानते हुए एफआईआर दर्ज की। पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पति को जेल भेज दिया गया है।

महिला ने बच्चों संग दी थी जान, पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज की एफआईआर
file photo

रीवा।  पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर की रात राजापुर निवासी राधादेवी तिवारी पत्नी उमाशंकर तिवारी 35 वर्ष ने अपनी दो मासूम बेटियां क्रमश: सृष्टि तिवारी 7 वर्ष व मनु तिवारी 4 माह के साथ टमस नदी के पुल से छलांग लगा दी थी। इस घटना में तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दूसरे व तीसरे दिन तीनों का शव एसडीआरएफ की मदद से बरामद किया था। परिजनों व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया था। जिसमें पता चला था कि महिला घरेलू हिंसा से तंग थी, जिसकी वजह से आत्महत्या की है। ऐसे में पुलिस ने पति उमाशंकर तिवारी उर्फ मुन्नू के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पहले दिन मां फिर बच्चियों का शव हुआ था बरामद
पुलिस ने होमगार्ड के गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से 22 सितंबर की दोपहर 1 बजे महिला का शव बरामद किया था। इसके बाद 23 सितंबर की दोपहर पहले बड़ी बेटी सृष्टि व फिर छोटी बेटी मनु का शव बरामद किया था। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित जांच किया। जिसमें पति के द्वारा प्रताडि़त करने का साक्ष्य मिला था। जिसकी वजह से मामला दर्ज कर पति को गिरफ़्तार किया गया।