ट्रैक्टर और ट्रक में लोड थी रीवा के जंगल की लकडिय़ां, वन विभाग ने पकड़ कर जब्त किया
अवैध लकडिय़ों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए वन विभाग अमला एलर्ट मोड पर है। चाकघाट और हनुमना वन अमले ने दो बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। एक ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दोनेां में लकडिय़ां लोड थी। इन वाहनों से बिना टीपी के फर्जी तरीके से लकडिय़ों का परिवहन किया जा रहा था।
हनुमना और चाकघाट में वन विभाग ने की कार्रवाई
फर्जी टीपी से लकडिय़ां ले जाते दो ट्रक पकड़ाए जाने के बाद खुली आंख
रीवा। वन विभाग की अवैध लकडिय़ों के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 1 फरवरी को दो कार्रवाइयां की गई। चाकघाट वन अमले ने गुरुवार की रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। इस ट्रैक्टर में बबूल की लकडिय़ां लदी हुईं थी। लकडिय़ों का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। यह कार्रवाई बीट दुआरी अंतर्गत की गई। लकडिय़ों से जुड़ा किसी तरह का दस्तावेज ट्रैक्टर चालक वन अमले को नहीं दिखा पाया। वन अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से सुरेंद्र रावत कार्यवाहक वनपाल,अशोक सोंधिया कार्यवाहक वनपाल,कमलेश पटेल वनरक्षक, अरविंद शेखर वर्मा वनरक्षक तथा अन्य शामिल थे।
ट्रक में लोड थी यूकेलिप्टस की ताजी लकडिय़ां
वन परिक्षेत्र हनुमना में लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया है। 1 फरवरी को वन परिक्षेत्र हनुमना के स्टाफ ने गश्त के दौरान संदिग्धता के आधार पर झरी ग्राम से एक ट्रक को रोका। ट्रक को अवलोकन किया गया तो उसमें गीली यूकेलिप्टस की इमारती लकडिय़ां लोड पाई गईं। मौके पर ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसके पास लकडिय़ों के परिवहन संबंधी कोई अभिलेख नहीं था। ट्रक को जप्त कर वन अमले ने वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार्रवाई में विजयधर द्विवेदी, राजेश्वर मिश्रा, अनिल शर्मा, शिवेंद्र द्विवेदी, संदीप पांडे शामिल रहे।