मेडिकल कॉलेज में एईएफआई एवं रूटीन टीकाकरण सर्विलांस सिस्टम सुदृढ़ीकरण पर हुई कार्यशाला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 19.7.23 को डब्ल्यूएचओ एनपीएसपी यूनिट, रीवा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रीवा व कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में एक दिवसीय ए ई एफ आई एवं रूटीन टीकाकरण सर्विलांस सिस्टम सुदृढ़ीकरण हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मेडिकल कॉलेज में एईएफआई एवं रूटीन टीकाकरण सर्विलांस सिस्टम सुदृढ़ीकरण  पर हुई कार्यशाला
Medical College me workshop

रीवा। कार्यशाला में  मुख्य अतिथि डॉ नरेश बजाज, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक्स विभाग तथा विशिष्ट अतिथि डॉ एसपी गर्ग, डीन जीएमसी सतना व डॉ बी.के. अग्निहोत्री, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, रीवा रहे।.स्वागत भाषण डॉ नीरा मराठे, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया .डॉ एस के गुप्ता सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ रीवा में ने वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज तथा ए ई एफ आई विषय पर विस्तार में व्याख्यान दिया। डॉ बीके अग्निहोत्री ने मीजल्स रूबैला सर्विलेंस पर गहराई से प्रकाश डाला। डॉ राज नारायण तिवारी, फार्मोकोलॉजी विभाग ने एडवर्स ड्रग मॉनिटरिंग विषय पर व्याख्यान दिया।  सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर ,यूनिसेफ रीवा डिविजन ने कम्युनिटी मोबिलाईजेशन का महत्व बताया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार वितरण भी किया गया। अन्त में मुख्य अतिथि डॉ नरेश बजाज ने कार्यक्रम सबंधित अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किये। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंशुमान शर्मा , एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया। मंच संचालन डॉ कोनिका गुप्ता, स्नातकोत्तर छात्रा, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया। कार्यक्रम में पीडियाट्रिक्स, गाइनेकोलॉजी ,मेडिसिन ,कम्युनिटी मेडिसिन ,फार्माकोलॉजी ,फॉरेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, कैजुएल्टी मेडिकल ऑफिसर, सीनियर रेजिडेंट और पीजी यूजी व इंटर्न छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।