विश्व एड्स दिवस: मेडिकल कॉलेज में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

विश्व एड्स दिवस पर शनिवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद डीन, अधीक्षक और मेडिसिन विभाग के एचओडी ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरुक भी किया।

विश्व एड्स दिवस: मेडिकल कॉलेज में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

रीवा।  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शनिवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के एनॉटामी लेक्चर हाल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुनील अग्रवाल डीन मेडिकल कॉलेज मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज इंदूलकर विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग ने एचआईवी एड्स से बचाव, उसके रोकथाम और इलाज की जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल एवं अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।


प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियेागिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ नीरा चालिसगांवकर, डॉ कविता गायकवाड़, डॉ अर्जुन परमार शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अदिति राजन मेडिसिन विभाग ने किया। कार्यक्रम में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पीके बघेल, डॉ प्रदीप नियम, डॉ अरुणा सिंह, डॉ उमेश प्रताप ङ्क्षसह, डॉ बीरभान ङ्क्षसह, डॉ महेन्द्र तिलकर मौजूद रहे।


इन छात्रों को किया गया पुरस्कृत
विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रिया डर्गन एवं उत्कल तिवारी को प्रथम, नमन पोरवाल एवं अर्पित तिवारी द्वितीय और कुलदीप पाटीदार एवं सोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य सिंह को प्रथम, आद्वित्वा द्वितीय और दीपशिखा मालवीय को तृतीय स्थान दिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
14 साल में 4800 मरीज रजिस्टर्ड हुए
एसएस मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ हरिओम गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2010 से अभी तक 4800 से अधिक मरीज रजिस्टर्ड हुए हैं। वर्तमान में 2700 एड्स के मरीज रजिस्र्ड हैं। इसमें करीब 250 से अधिक बच्चे हैं। इसके अलावा वयस्क महिला पुरुष शामिल हैं।