World Cup 2023: विराट रिकार्ड, अफ्रीका 83 रन पर आल आउट, मैच में बने कई रिकॉर्ड
World Cup में भारत अजेय बढ़त जारी है। लगातार आठवां मैच भारत ने जीत लिया है। विराट अपने जन्मदिन पर सचिन तेंदूलकर के शतक की बराबरी कर ली है। 49 शतक मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत ने यह मैच 243 रन से जीत लिया। दक्षिण भारत सिर्फ 83 रन बनाकर आल आउट हो गई।

कोलकाता । रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की। शीर्ष दो टीमों के मुकाबले में कोहली (नाबाद 101) और श्रेयस अय्यर (77) के बीच 134 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई। इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसे आखिरी लीग मैच बेंगलुरु में 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (101 ) ने अपने 35वें जन्मदिन पर ईडन गार्डन पर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी की। उनकी पारी के बाद रविंद्र जडेजा (5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने वल्र्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के अंतर से हराया, ये दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले 2002 में टीम को पाकिस्तान ने 182 रन से हराया था।
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत 2010 में आई थी, तब टीम को 153 रन से जीत मिली थी। वल्र्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी इससे पहले भारत के खिलाफ ही थी। 2015 में मेलबर्न के मैदान पर टीम ने 130 रन से मुकाबला जीता था।
पहली मर्तबा ासबसे कम स्कोर पर आउट हुई
दक्षिण अफ्रीका टीम वल्र्ड कप में पहली बार 100 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले 2007 में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 149 रन पर ऑलआउट किया था। वनडे में टीम ने अपने दूसरे सबसे छोटे स्कोर की बराबरी की। टीम 83 रन पर तीसरी बार ऑलआउट हुई है, इससे पहले टीम को 2 बार इंग्लैंड ने भी 83 रन पर ढेर किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 1993 में 69 रन भी सिमट गई थी, ये उनका इतिहास में सबसे छोटा स्कोर है।
जन्मदिन पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
विराट ने 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया। सचिन ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक बनाए थे। सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। कोहली बर्थडे पर वल्र्ड कप शतक जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले रॉस टेलर और मिचेल मार्श शतक बना चुके हैं। 20 साल बाद टीम इंडिया ने वल्र्ड कप में लगातार आठ मैच जीते हैं। इससे पहले 2003 वल्र्ड कप में 8 मैच जीते थे।
विराट के शतक
फॉर्मेट मैच पारी शतक
वनडे 289 277 49
टेस्ट 111 187 29
टी-20 115 107 01
-----------
सचिन के शतक
फॉर्मेट मैच पारी शशतकशततक
वनडे 463 452 49
टेस्ट 200 329 51
टी-20 01 01 00
भारत : 326/5 (50 ओवर)
रन गेंद 4 6
रोहित का. बवूमा बो. रबाडा 40 24 6 2
शुभमन गिल बो. महाराज 23 24 4 1
विराट कोहली नाबाद 101 121 10 0
श्रेयस का. मार्कराम बो. एनगिडी 77 87 7 2
राहुल का. वान डर डुसेन बो. मार्को 8 17 0 0
सूर्यकुमार का. डिकॉक बो. शम्सी 22 14 5 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 29 15 3 1
अतिरिक्त : 26, कुल : 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन, विकेट पतन : 1-62, 2-93, 3-227, 4-249, 5-285, गेंदबाजी : एनगिडी 8.2-0-63-1, जानसेन 9.4-0-94-1, रबाडा 10-1-48-1, महाराज 10-0-30-1, शम्सी 10-0-72-1, मार्कराम 2-0-17-0.
दक्षिण अफ्रीका : 83/10 (27.1 ओवर)
रन गेंद 4 6
क्विंटन डिकॉक बो. सिराज 5 10 1 0
तेंबा बावूमा बो. जडेजा 11 19 1 0
वान डर डुसेन पगबाधा बो. शमी 13 32 1 0
मार्कराम का. राहुल बो. शमी 9 6 2 0
क्लासेन पगबाधा बो. जडेजा 1 11 0 0
डेविड मिलर बो. जडेजा 11 11 2 0
जानसेन का. जडेजा बो. कुलदीप 14 30 1 0
केशव महाराज बो. जडेजा 7 11 1 0
रबाडा का. एंड बो. जडेजा 6 26 0 0
एनगिडी बो. कुलदीप 0 3 0 0
तबरेज शम्सी नाबाद 4 4 1 0
अतिरिक्त : 2, कुल : 27.1 ओवर में 83 रन पर सभी आउट, विकेट पतन : 1-6, 2-22, 3-35, 4-40, 5-40, 6-59, 7-67, 8-79, 9-79, 10-83, गेंदबाजी : बुमराह 5-0-14-0, सिराज 4-1-11-1, जडेजा 9-1-33-5, शमी 4-0-18-2, कुलदीप 5.1-1-7-2.