विश्व मधुमेह दिवस आज: बदली लाइफ स्टाइल ने बनाया डायबिटिक, रीवा की 30 फीसदी आबादी हुई ग्रसित
बदलती लाइफ स्टाइल और मानसिक तनाव ने लोगों को मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी की जद पर लाकर खड़ा कर दिया है। रीवा की करीब 30 फीसदी आबादी इस बीमारी की चपेट हैं। संजय गाध्ंाी आने वाले मरीजों में 50 फीसदी इस बीमीरी से ग्रसित रहते हैं। मधुमेह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यदि समय रहते लोगों ने इस बीमारी से बचने की कोशिश नहीं की तो हर घर में डायबिटीज के मरीज होंगे।
विश्व मधुमेह दिवस पर कई जगह आयोजित किए जाएंगे नि:शुल्क जांच शिविर
एसजीएमएच की ओपीडी में 50 फीसदी मरीज इसी बीमारी से पीडि़त पहुंचते हैं
रीवा। बदलते समय ने लोगों की जरूरतें बढ़ा दी है। इन जरूरतों को पूरा करने के चक्कर में लोग अपने शरीर से भी समझौता करने लगे हैं। रहन सहन बदल रहे हैं। तनाव में गुहर बसर कर रहे हैं। बढ़ते तनाव और खान पान ने लोगों को डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में ला दिया है। इसके मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ तो यह आनुवांशिक रूप से मिली है और कई मरीज नए सामने आ रहे हंै। बढ़ते मरीजों की संख्या से डॉक्टर भी अचरज में है। संजय गांधी अस्पताल के ओपीडी की बात करें तो डायबिटीज के मरीज का आंकड़ा चौकाने वाला है। यहां आने वाले करीब 50 फीसदी मरीज डायबिटीज से ग्रसित मिलते हैं। वहीं रीवा जिला की बात करें तो डायग्नोस मरीज की संख्या 10 से 15 फीसदी है। यदि अन्य मरीजों को भी जोड़ ले जिन्हें इस बीमारी की जानकारी नहीं है तो यह आंकड़ा 30 फीसदी तक पहुंच जाता है। मधुमेह बीमारी दीपक की तरह है जो पूरे शरीर को खोखला कर देती है। यह शरीर के सभी अंगों को खराब कर देती है। इस बीमारी से यदि बचना चाहते हैं तो फिजिकल एक्टिविटी और खान पान में बदलाव ही इसका एक मात्र जरिया है।
यह है लक्षण
- ज्यादा प्यास और भूख लगती है।
- घाव जल्दी नहीं भरते।
- पर्याप्त भोजन करने पर भी बजट तेजी से घटता है।
- बार बार पेशान लगती है।
- थकान महसूस होती है।
- नजर धंधुली हो जाती है।
--------
मधुमेह बीमारी के कारण
- आनुवांशिक।
- अनियमित रहन सहन।
- जंक फूड का उपयोग।
- शारीरिक व्यायाम से दूरी।
- मोटापा।
- मानसिक तनाव।
-----------
कैसे बचा जा सकता है
- प्रतिदिन व्यायाम करें।
- तनाव बिल्कुल मत लें।
- मोबाइल से दूरी बनाएं।
- हेल्दी डाइट लें।
- जंक फूड का उपयोग बंद करें।
- रूटीन चेकअप कराएं।
- लाइफ स्टाइल संयमित रखें।
-----------
नि:शुल्क मधुमेह और रेटिनोपैथी की जांच शिविर आज
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के नेत्र रोग विभाग, मेडिसिन और आईएमए विश्व डायबिटीज दिवस मनाने जा रहा है। 14 नवंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक नेत्र विभाग के वार्ड में संचालित किया जाएगा। इस के अंतर्गत मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा आंख के पर्दे की डायबिटिक रेटिनोपैथी की जांच, नि:शुल्क की जाएगी। सभी डायबिटीज के मरीजों एवं जनसाधरण से अपील की गई है कि इस शिविर का लाभ उठाएं। डायबिटीज की बीमारी के लिए सम्पूर्ण नेत्र परीक्षण करवाएं। शिविर में डायबिटीज से संबंधित सभी जांचें नि:शुल्क की जाएगी।
डायबिटीज के दुष्परिणाम
मधुमेह को डायबिटीज भी करते हैं। एक ऐसी बीमारी है, जिसमें रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है। समय रहते इसकी जांच और निदान नहीं होने पर यह शरीर के विभिन्न अंगों जैसे हार्ट, किडनी, नस, पेट, मांसपेशियों और आंखों को ग्रसित कर देती है। आंखों में डायबिटीज के असर से डायबिटिक रेटिनोपैथी हो जाती है। इसमें आंख के पर्दे पर सूजन आ जाती है। इससे आंखों की रोशनी कम हो जाती है। उपचार के अभाव में आंखों की ज्योति पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है। समय रहते इसका निदान करने से उपचार द्वारा इस बीमारी से होने वाले अंधत्व को रोका जा सकता है। नेत्र विभाग श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में इसकी जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
अटल पार्क में भी लगाया जाएगा शिविर
लायंस क्लब रीवा ग्रेट एवं आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में अटल पार्क रीवा में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को सुबह 7 बजे से नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में आईएमए के रीवा के अध्यक्ष डॉ मनोज इंदूरकर, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज डीन डॉ सुनील अग्रवाल, संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा एवं उनकी टीम मधुमेह की जांच कर उचित परामर्श देगी। इसकी जानकारी लायन वीरेन्द्र आर्य ने दी है। क्लब की अध्यक्ष लॉयन मनोज्ञा सिंह सचिव लॉयन रश्मि एवं अन्य सदस्यों ने लोगों से अधिक से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचने की अपील की है।
----------------
हमारा बदलता लाइफ स्टाइल डायबिटीज की मुख्य वजह है। अस्पताल में आने वाले 50 फीसदी मरीज इसी बीमारी से ग्रसित होते हैं। इस बीमारी से लोग अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव कर बच सकते हंै। इसके लिए जरूरी है कि वह खाने पीने में हेल्दी डाइट लें। नियमित व्यायाम को शामिल करें।
डॉ अनुराग चौरसिया, मेडिसिन विशेषज्ञ
संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा