वर्ड हार्ट डे: जिस डॉक्टर ने छोड़ दी थी सुपर स्पेशलिटी की नौकरी उसी ने दिल के आपरेशन का बना दिया रिकार्ड

विश्व हृदय दिवस पर रीवा के लोगों को सुपर स्पेशियलिटी के सीवीटीएस सर्जन ने बड़ा उपहार दिया है। तीन महिला मरीजों का सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर जान बचा ली है। इनके दिल का वाल्व ब्लाक था। जिसे बदल दिया गया। अब मरीज ठीक हैं। डॉक्टर की निगरानी में चल रहे हैं।

वर्ड हार्ट डे: जिस डॉक्टर ने छोड़ दी थी सुपर स्पेशलिटी की नौकरी उसी ने दिल के आपरेशन का बना दिया रिकार्ड
File photo

सीवीटीएस सर्जन को मिला डिप्टी सीएम से लेकर डीएमई तक का साथ
12 घंटे में तीन मरीजों के हार्ट का कर दिया आपरेशन, दो वाल्व बदले और एक का बायपास किया
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लंबे समय बाद दिल का ऐसा आपरेशन हुआ है। यह आपरेशन भी ऐसे डॉक्टर ने किया जो शुरू से सिर्फ अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए ही संघर्ष करता रहा। सीवीटीएस सर्जन डॉ राकेश सोनी ने फिर ऐसा कारनामा कर दिया है कि दिल के मरीजों को नई जिंदगी मिल गई है। तीन महिलाओं का एक ही दिन में सफल आपरेशन कर रिकार्ड बना दिया है। यह रीवा के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक साथ तीन हार्ट के आपरेशन अब तक यहां नहीं हुए। बड़े बड़े अस्पतालों में भी इतनी अधिक संख्या में आपरेशन नहीं होते जो रीवा के डॉक्टर डॉ राकेश सोनी ने कर दिखाया है। तीनों आपरेशन पूरी तरह से सफल रहे।
तीनों उम्रदराज हैं महिला मरीज
जिन तीन हार्ट की मरीजों का आपरेशन किया गया है। वह उम्र दराज है। इनमें से एक महिला मरीज की उम्र 70 वर्ष है। दूसरे की 66 और तीसरी मरीज की उम्र 59 है। तीनों मरीजों में एक का ओपन बायपास सर्जरी की गई और दो वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया है। आपरेशन के बाद डॉ राकेश सोनी ने दिन रात एक कर दी। आईसीयू में 24 घंटे तक मौजूद रहे। खाना पीना तक छोड़ कर मरीजों की निरानी में लगे रहे।
डिप्टी सीएम और डीएमई के प्रयास से सफल हुआ
हार्ट की तीनों सर्जरी में सबसे बड़ा योगदान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और डीएमई डॉ अरुण श्रीवास्तव का योगदान रहा। ओपन हार्ट सर्जरी में निश्चेतना विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही डिप्टी सीएम और डीएमई को हुई। उन्होंने डॉ बृजेश गौतम जीएमसी मेडिकल कॉलेज को रीवा भेजा। जीएमसी मेडिकल कॉलेज में डॉ बजेश गौतम एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी हैं। इन्हें विशेष तौर पर रीवा भेजा गया। आपरेशन कराने के बाद वह वापस भी लौट गए।
इस्तीफा देकर जाने वाले थे डॉ राकेश सोनी
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सीवीटीएस सर्जन डॉ राकेश सोनी इस्तीफा देकर रीवा से जाने वाले थे। वह आपरेशन के लिए उपकरण न मिलने से नाराज थे। प्रबंधन की तरफ से भी बराबर मदद नहीं मिल रही थी। उनकी परेशानियों को डिप्टी सीएम और अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने समझा। उन्हें मनाया और उनकी सारी मांगों को पूरा किया। इसमें डीएमई ने भी पूरी मदद की। यही वजह है कि इतना बड़ा आपरेशन पूरी तरह से सफल हुआ।