विश्व आदिवासी दिवस: जयस ने काली पट्टी बांध कर निकाली रैली और आम आदमी पार्टी ने भी किया प्रदर्शन
बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस पर जय आदिवासी युवा शक्ति और समाज के लोगों ने शहर में काली पट्टी बांधकर रैली निकाली। रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।
वीडियो भी देखें https://youtu.be/9FlTfgZbXpc
रीवा। बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के दिन जय आदिवासी युवा शक्ति ने शहर में रैली निकाली। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मणिपुर हिंसा का जिक्र किया गया है। राष्ट्रपति से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा कर दोषियों पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा सीधी पेशाब कांड में भी दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, मैहर में हुई मासूम से दरिंदगी के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने, इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट से अनुसूचित जनजाति को बाहर रखे जाने की मांग की गई है। इसके अलावा उनकी मांग में एक बिंदु केंद्र सरकार के बनाए गए नए वन संरक्षण संशोधन अधिनियम 2023 का भी जिक्र है। उन्होंने मांग की है कि इस अधिनियम के कारण आदिवासी अपने अस्तित्व के लिए चिंतित हैं क्योंकि यह अधिनियम 2006 वन अधिकार कानून को विफल कर देगा और आदिवासियों के हाथों में आई हुई पुश्तैनी जमीन छिन जाएगी। नया वन संरक्षण कानून कारपोरेट घरानों को वन भूमि उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है। इस बिल से उत्तर-पूर्व के मेघालय मिजोरम नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा जैसे वनाच्छादित राज्यों में बड़े पैमाने पर वनों को नुकसान होगा। सरकार ने वनों के संरक्षण के लिए 1996 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गोदावरमन केस में दिए आदेशों को भी इस कानून के जरिए दरकिनार कर दिया गया है। राष्ट्रपति से इस कानून पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की गयी है। जय आदिवासी युवा शक्ति के द्वारा रीवा शहर में हाथ और सिर पर काली पट्टी बांधकर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदीप कोल, प्रचंड ठकुरिया, पुष्पेंद्र कोल आदि शामिल रहे।
हनुमना कांड को लेकर आप ने कलेक्ट्रेट घेरा
वीडियो भी देखें https://youtu.be/MxRRmr4Soa4
विश्व आदिवासी दिवस पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रशासन का घेराव किया। हनुमना में आदिवासी किशोरियों के साथ किए गए दुष्कर्म मामले में आप ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों को 10 10 लाख का मुआवजा दिए जाने, आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर फास्ट्रेक में केस रजिस्टर कराने, पीड़िता के परिवार को पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलाए जाने की मांग की गई है. । मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में आपके शहर अध्यक्ष दीपक सिंह पटेल महर्षि सिंह, भक्त राज, आशा त्रिपाठी, राजेश दुबे, गुलाब सिंह, विवेक सिंह, अमित सिंह, राजकुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।