विश्व योग दिवस आज: मार्तण्ड स्कूल मैदान में होगा मुख्य आयोजन, इनकी मौजूदगी में होगा शुभारंभ

21 जून को विश्व योग दिवस है। विश्व योग दिवस पर रीवा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक योग किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में आयोजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ डिप्टी सीएम करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के शिक्षक, छात्र शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री आज विश्व योग दिवस कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
रीवा। जिले भर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रमांक एक के परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र्र शुक्ल होंगे। उप मुख्यमंत्री प्रात: 6 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि प्रात: 6 बजे मुख्य अतिथि समारोह का शुभारंभ करके उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रात: 6.10 बजे से भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन तथा अन्य कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रात: 7 बजे से प्रात: 7.45 बजे तक विभिन्न योगाभ्यास कराए जाएंगे। समारोह का समापन प्रात: 7.50 बजे होगा। कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
-------------------
कुलगुरू ने किया योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा  योग चेतना केंद्र अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो.राजकुमार आचार्य ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अतुल पांडे तथा प्रो. श्रीकांत मिश्रा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रो. राजकुमार आचार्य ने योग की महत्व के बारे में बताते हुए कहा की भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। आज के परिवेश में स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। आने वाले समय में योग स्वस्थ रहने के लिए अनिवार्य है। योग को जीवन में अपनायें तथा स्वस्थ रहें। प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार ने कहा की भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चित्र प्रदर्शनी लोगों को यह संदेश देती है कि स्वस्थ जीवन के लिए योग कितना जरूरी है। योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वस्थ रहने के लिए इसको अपना ही पड़ेगा। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार मंडल एवं केंद्र के जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह ने किया। क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार मंडल ने योग पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो.आर्यन पटेल, प्रो. आरके कटारे, प्रो.दिनेश कुशवाहा, प्रो.सक्सेना, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेल, डॉ अनुराग मिश्रा, डॉ. कमलेश गौतम डॉ.अर्पणा सिंह, डॉ. अंशु रानी, डॉ.सुभाष चंद्र ,डॉ निर्भय तथा सभी विभागों पर अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर योग चेतना केंद्र में योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
स्कूलों में भी किया जाएगा योग का आयोजन
सभी सरकारी स्कूलों में भी योग का आयोजन किया जाएगा। शिक्षकों और छात्रों को विश्व योग दिवस पर विद्यालय पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी को सुबह कार्यालय पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं।