विश्व योग दिवस: मार्तण्ड स्कूल में हुआ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन, इन अधिकारियों ने बसाया पसीना, डिप्टी सीएम ने दिलाई शपथ
शुक्रवार को विश्व योग दिवस मनाया गया। रीवा में मुख्य कार्यक्रम मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिला स्तीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। योग कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम के अलावा सभी विभागों के अधिकारी, शिक्षक सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने दिलाई लोगों को हर दिन योग करने की शपथ
रीवा। योग दिवस के अवसर पर सभी ने योग किया। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्नला ने कहा कि सभी जन योग को नियमित अपनाएं। जिससे स्वस्थ्य समाज, स्वस्थ्य भारत और स्वस्थ्य विश्व का निर्माण करने में हम सफल हो सकें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी रीवा में किया गया। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने मार्तण्ड स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों को प्रतिदिन योग करने की शपथ भी दिलाई ।
योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के अलावा सामूहिक योग कार्यक्रम में मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अजय ङ्क्षसह, आईजी, डीआईजी, एसपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने श्रीअन्न संवर्धन योजना का भी शुभारंभ करते हुए किसानों को मिलेट्स के पैकेट का वितरण किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थआों में भी योग अभ्यास का आयोजन किया गया। इसके अलावा 9वीं बटालियन के जवानों ने एसएएफ मैदान में भी योग किया गया।
विश्व योग दिवस की घोषणा के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर योग को विश्वस्तीय पहचान मिली। 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।