फिर एक और काउंसलिंग : आज उच्च श्रेणी और माध्यमिक अतिशेष शिक्षकों की होगी काउंसलिंग
स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस मर्तबा उच्च श्रेणी और माध्यमिक शिक्षकों की लिस्ट जारी की गई है। रीवा से 137 शिक्षक अतिशेष हैं। काउंसलिंग रविवार को होगी। काउंसलिंग के पहले शिक्षकों से अभ्यावेदन मंगाया गया था। अभ्यावेदन देने वालों की भीड़ लगी रही।
शनिवार को अभ्यावेदन मांगा गया, शिक्षकों की लगी भीड़
रीवा। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकविहीन और रिक्त पद वाले स्कूलों में पदस्थ करने की कवायद कर रहा है। सभी अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सहायक शिक्षकों से की गई है। सहायक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग पहले चरण में पूरी हुई। इसके बाद सीएम राइज, एक्सीलेंस स्कूल और मॉडल स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की कवायद की गई। अतिशेष शिक्षकों को रिक्त पदों पर पदस्थ करने के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई। अब तीसरे चरण में उच्च श्रेणी और माध्यमिक शिक्षकों की अतिशेष सूची जारी की गई है। रीवा जिला से करीब 137 शिक्षक अतिशेष आए हैं। इन शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए 15 सितंबर का दिन तय किया गया है। इसमें भी शिक्षकों के तिथि और समय का निर्धारण कर दिया गया है। हालांकि काउंसलिंग के पहले अतिशेष किए गए शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए एक मौका दिया गया। 14 सितंबर को अतिशेष शिक्षकों को जारी की गई लिस्ट को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया। कई शिक्षकों ने अतिशेष किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। अभ्यावेदन लेकर मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में पहुंचे थे। करीब 60 से 70 अतिशेष शिक्षकों ने अभ्यावेदन प्रस्तुत किया है। अभ्यावेदन मिलने के बाद मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में ही जिला शिक्षा अधिकारी और जेडी की मौजूदगी में निराकरण किया गया। पात्र अभ्यावेदन को स्वीकार कर पोर्टल में अतिशेष शिक्षकों का नाम हटाया गया। वहीं जो अतिशेष से बच रहे थे। उन्हें अतिशेष किया गया।
सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी काउंसलिंग
अभ्यावेदन के बाद रविवार को काउंसलिंग आयोजित की गई है। अंग्रेजी, गणित, हिंदी, संस्कृत विषय के उच्च श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की काउंसलिंग 12 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षकों की शाम 4 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
देर शाम स्कूलों के रिक्त पद हुए जारी
भोपाल से काउंसलिंग के एक दिन पहले शनिवार की शाम को भोपाल से रीवा में रिक्त पदों की सूची जारी की गई। रिक्त पदों की जानकारी सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी प्राचार्यों को बुलाकर उन पदों का वैरीफिकेशन करने में लगे रहे। इसमें कई पद ऐसे भी हैं जो प्रमोशन से भर गए थे। वहीं कई पद प्रमोशन के कारण खाली भी हो गए हैं। इन पदों को लेकर ही स्थितियां स्पष्ट की जा रही थीं। अब इन्हीं रिक्त पदों के आधार पर 15 सितंबर को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
यह शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में नहीं आएंगे
अतिशेष शिक्षकों के चिन्हांकन में कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 6 से 8 के ऐसे विद्यालय जिनमें 3 से कम शिक्षक हैं। उनमें यदि एक ही विषय के 2 शिक्षक नहीं है तो उन्हें अतिशेष नहीं किया गया है। ऐसे विद्यालयों में अलग अलग विषय के शिक्षकों की उपलब्धता होने पर चाहे वे किसी भी विषय के हों अतिशेष नहीं दर्शाया गया है। सामाजिक विज्ञान का पद रिक्त होने पर एवं हिंदी विषय का शिक्षक होने पर उसे अतिशेष नहीं किया गया है।