कांग्रेस के इस प्रत्याशी की सम्पत्ति जान कर आपके होश उड़ जाएंगे
रीवा में करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं है। एक से बड़ कर एक उम्मीदवार इस मर्तबा मैदान में है। गुरुवार को चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें रीवा से राजेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है। इनकी सम्पत्ति सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे। इनकी सम्पत्ति मंत्री रहे राजेन्द्र शुक्ल और पूर्व विधायक अभय मिश्रा से कम नहीं है। यह बराबर टक्कर दे रहे हैं।
रीवा। 21 अक्टूबर से शुरू हुआ नामांकन का सिलसिला जारी है। 6 वें दिन 4 नए नामांकन फार्म दाखिल किए गए। इसमें दो फार्म कांग्रेस से आए। वहीं दो अन्य पार्टियों से दाखिल हुए। रीवा से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में राजेन्द्र शर्मा ने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। वहीं मनगवां से बबिता सामने ने भी कलेक्टे्रट पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। रीवा से राजेन्द्र शर्मा ने भी अपनी सम्पत्तियों का ब्यौरा दिया है। इनकी सम्पत्ति 40 करोड़ के करीब है। आय भी अन्य उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा है।
विधानसभा रीवा राजेन्द्र शर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार
हाथ में नकदी स्वयं पत्नी अविभक्त कुटुंब
5 लाख 2 लाख --
चल सम्पत्ति 72476374 रु 8477534 रु --
अचल सम्पत्ति 209750000रु 24500000रु 70000000रु
वार्षिक आय 7922820 रु 1622306 रु --
आभूषण 21 तोला 13 तोला --
हीरा 200000 रुपए 100000 रुपए --
वाहन हॉण्डा सिटी -- --
वाक्सवेगन वेंटो -- --
बीमा पॉलिसी 05 07 --
०००००००००००००००
बबिता साकेत, मनगवां, कांग्रेस
स्वयं पति
नकदी 3 लाख 2 लाख
चल सम्पत्ति 2466903 3439786
अचल सम्पत्ति निरंक 65 लाख
आभूषण
सोना 30 तोला 15 तोला
चांदी 5 किलो --
वाहन निरंक एमपी 17 एमडी 5746
एमपी 17 एस 2242
एचआर 26 डीटी 9018
आपराधिक रिकार्ड 269/08 --
267/09 --
---------------
गुरुवार को इन्होंने नामांकन फार्म जमा किया
गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र रीवा से राजेन्द्र शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में तथा रविशंकर माझी ने पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर से श्रीकांति कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र मनगवां से बबिता साकेत ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर से रमाशंकर सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र मऊगंज से सुखेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किया।