युवा कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस, पुलिस ने की पानी की बौछार और बुझ गई मशाल, सब को किया गया गिरफ्तार

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। रीवा में भी प्रदर्शन किया गया। मानस भवन के पास मशाल जुलूस निकालने की कोशिश की गई। मशाल जुलूस निकालने के पहले ही पुलिस ने पानी की बौछार शुरू कर दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

युवा कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस, पुलिस ने की पानी की बौछार और बुझ गई मशाल, सब को किया गया गिरफ्तार

आन्दोलनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा। प्रदेश व्यापी कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल ने बताया कि महिलाओं पर हो रहे अपराधिक घटनाओं में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है। एक तरफ भाजपा अपनी लाडली बहन योजना का प्रचार गांव-गांव तक कर रही है और दूसरी तरफ उन्हीं की सरकार में मध्य प्रदेश के अन्दर लाडली बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं, जिस पर एक भी शब्द सरकार बैठे जिम्मेदार लोग बोलने के लिए तैयार नहीं। जबकि पिछले कई सालों से प्रदेश व देश के अंदर भाजपा की सरकार है, उसके बाद भी महिला अपराध को लेकर आज तक कोई कड़ा कानून नहीं बनाया गया। प्रदेश में जिस तरह महिलाएं बेटियों और बच्चियों के साथ लगातार बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म व हत्याओं की दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हं,ै हमारा सिर झुक जाता है। प्रदेश की भाजपा सरकार उनको रोकने में नाकाम साबित हुई है। आंकड़ा यह कहता है कि हर 17 मिनट पर प्रदेश की महिलाओं के साथ बलात्कार होता है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है।
अनूप सिंह चन्देल को आई चोटें
युवक कांग्रेस के द्वारा निकाले गये मशाल जुलूस को रोकने के लिये मानस भवन के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जैसे ही मशाल जुलूस मानस भवन के पास पंहुचा तो पुलिस बल द्वारा मशाल जुलूस के ऊपर पानी की बौछार कर लाठी-डण्डे से मारा गया। जिससे जुलूस की अगुआई कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चन्देल को चोटें भी आईं और काफी मात्रा में खून का बहाव होने लगा। पुलिस प्रशासन द्वारा आन्दोलनकारियों को गिरफ्तार कर कन्ट्रोल रूम ले जाया गया। जहां से उन्हें मुचलके में छोड़ा गया। अनूप सिंह चन्देल ने कहा है कि मप्र की भाजपा सरकार लगातार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है। जब भी कोई जायज मांगों को लेकर युवाओं द्वारा आन्दोलन किया जाता है तो भाजपा सकरार के इशारे पर पुलिस बल के द्वारा पानी की बौछारें व आंसू गैस छोड़ कर युवाओं की आवाज को कुचलने का काम किया जाता है, जो कि नाकाबिले बर्दाश्त है। मशाल जुलूस आन्दोलन में मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह चन्देल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव रवि सुमित सिंह, शुभम सिंह चन्देल, सद्दाम चौहान, नीरज यादव, हिम्मत नवीन सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
-----------------