युवा उत्सव 14 से, कॉलेजों में मचेगी धूम

सरकारी महाविद्यालयों में 14 सितम्बर से युवा उत्सव की धूम मचेगी। युवा उत्सव में विद्यार्थी नृत्य, संगीत, रंगोली, पेंटिंग, नाटद्मक, निबंध लेखन, भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेरेंगे।

युवा उत्सव 14 से, कॉलेजों में मचेगी धूम

रीवा। यह आयोजन चार चरण में होगा। पहले चरण में कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी अंतरकक्षा स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे, जो 14 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। पहले चरण में सफल होने वाले प्रतिभागियों को दूसरे चरण में भाग लेेने का मौका मिलेगा। चारों चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
गौरतलब है कि विभाग के निर्देश पर हर साल कॉलेजों में यह आयोजन होता है। आयोजन मेें स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के सभी विद्यार्थी मिलकर भागीदारी निभाते हैं। निर्धारित 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं होती हैं। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यानि इस बार भी सितम्बर माह से होने वाले इन रंगारंग कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल सकता है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण को दी जिम्मेदारी
विभाग ने आयोजन की जिम्मेदारी के लिए कॉलेज प्रबंधनों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को भी विभाग ने कार्यक्रम से अवगत कराया है, ताकि तीसरे चरण के तहत विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले आयोजन की जिम्मेदारी वह सही ढंग से निभा सके। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण को कॉलेज स्तर पर होने वाले आयोजन की भी निगरानी करनी है।
विद्यार्थी के समग्र व्यक्तित्व का हो विकास
विभाग ने निर्देशित किया है कि यह आयोजन विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास में भी सहायक बने, ऐसा प्रयास जिम्मेदारों द्वारा किया जाये। इस बाबत सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों से युवाओं को जोडऩे के लिए कहा गया है। विभाग ने सामाजिक सद्भाव व राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। इन विषयों को लेकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेेने के लिए भी प्रेरित किया जाना है।
जिला स्तरीय आयोजन के लिए 1 कॉलेज तय
विभाग ने जिलास्तरीय आयोजन के लिए रीवा के जीडीसी कॉलेज को चिन्हित किया है। अर्थात पहले चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी दूसरे चरण में भाग लेंगे। दूसरा चरण यानि जिला स्तरीय आयोजन जीडीसी में होगा। तीसरा चरण विश्वविद्यालय सभागार में होगा। आखिरी चरण में भोपाल में आयोजित कराया जायेगा। विभाग ने जिला स्तरीय चरण के लिए मऊगंज के पीजी कॉलेज, सीधी, सतना व शहडोल के कन्या कालेजों को अधिकृत किया है। ऐसे ही अनूपपुर, उमरिया व बैढऩ में भी सरकारी कॉलेजों में जिलास्तरीय आयोजन की जिम्मेदारी विभाग ने सौंपी है।