जिला सत्र न्यायाधीश के गनमैन को युवक ने पीटा

जिला न्यायालय परिसर के निरीक्षण के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश के नजदीक पहुंचने का प्रयास कर रहे युवक ने उनके गनमैन के साथ गाली-गलौज कर कर मारपीट की। घटना में गनमैन घायल हो गया। गनमैन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जिला सत्र न्यायाधीश के गनमैन को युवक ने पीटा

न्यायालय परिसर के निरीक्षण के दौरान हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
सतना। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसएएफ की 5वीं बटालियन डी कम्पनी में पदस्थ आरक्षक 478 रामपाल यादव की ड्यूटी पिछले पांच माह से जिला सत्र न्यायाधीश के गनमैन के रूप में लगी हुई है। बुधवार को जिला सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव न्यायालय परिसर का निरीक्षण करने निकले। दोपहर साढे 12 बजे के करीब एक युवक आया और वह जिला सत्र न्यायाधीश के करीब जाने लगा। गनमैन रामपाल के द्वारा उसे रोका गया, तब युवक ने गनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं जिला सत्र न्यायाधीश के सामने गनमैन रामपाल के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जानकारी लगने पर एकत्र हुए न्यायालय के कर्मचारियों के द्वारा बीच-बचाव किया गया। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश के गनमैन रामपाल यादव की शिकायत पर अपराध क्र. 553/23 धारा 294, 353, 332, 506 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी जय सिंह परमार पिता रामसुंदर सिंह परमार निवासी रामपुर चौरासी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भेज दिया गया।