टमस नदी में डूबा युवक, हत्या का प्रयास मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

सेमरिया थाना क्षेत्र के झलवार गांव में एक युवक टमस नदी मे डूब गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश के लिये एसडीआरएफ को बुलाया है। टीम मोटर वोट व कांटा के सहारे युवक की तलाश कर रही है।

टमस नदी में डूबा युवक, हत्या का प्रयास मामले  में फरार आरोपी गिरफ्तार

टमस नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

रीवा। बताया जा रहा है कि बड़ागांव सेमरिया निवासी राजेश सेन पुत्र यज्ञनारायण सेन 31 वर्ष झलवार गांव से गुजरी टमस नदी गया था। जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सेमरिया थाना में दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम लापता युवक की तलाश कर रही है। फिलहाल सोमवार की देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

०००००००००

 फरार इनामी आरोपी हुये गिरफ्तार

रीवा। हत्या के मामले में कई माह से फरार चल रहे आरोपियों को गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि अपराध क्रमांक 200/23 धारा- 307, 294, 323, 324, 341 506, 34 आईपीसी में संदीप केवट पुत्र दिलराज केवट 24 वर्ष एवं सालीन केवट तथा अमृतलाल केवट 19 वर्ष निवास ग्राम डगरडुआ थाना गढ़ फरार चल रहे थे। आरोपियों पर पांच -पांच हजार रुपये का इनाम था। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।