जमीनी विवाद में युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

सोहागी के मझिगवां में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। लाठी, डंडे से हमला किया गया। इस विवाद में एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या के बाद परिजनों का आक्रोश भी फूटा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया।

जमीनी विवाद में युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

गुप्ता परिवार ने तिवारी परिवार पर किया था हमला
 रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां में पड़ोसियों के बीच हुए जमीनी विवाद में गड़ासा व गड़ासा लाठी डंडे के हमले से घायल एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने  मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में सोहागी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को मझिगवां में गुप्ता परिवार व तिवारी परिवार के बीच जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हुआ था। घटना में सतीश तिवारी पुत्र रामसूरत तिवारी 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल था, जिसका संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।  पड़ोसी ने पड़ोसी को मौत पर घाट उतार दिया। गड़ासा लाठी डंडे से आरोपियों ने हमला किया था, घटना में मृतक के चार लोग घायल हुए थे । घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आरोपी सत्यम गुप्ता, शिवम गुप्ता, राकेश गुप्ता व शिव बाबू गुप्ता ने धारदार हथियार व लाठी डंडे से प्राणघातक हमला किया जिसमें उपचार के दौरान सतीश की मौत हो गई।  मृतक सूरत में रहकर काम करता है वह अपने घर आया इस दौरान आरोपियों के साथ उसके परिवार का विवाद हो गया जब सतीश बीच बचाव करने गया तो आरोपियों में उसके सिर पर गड़ासे से हमला कर दिया । जमकर हुई मारपीट घायल की मौत के बाद सोहागी पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी शिवबाबू गुप्ता के परिवार के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था, जिस बात को लेकर पहले वाद विवाद शुरू हुआ इसी बीच देखते ही देखते खूनी संघर्ष हुआ और घटना में घायल युवक की मौत हो गई।
--------------
जमीनी विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी, संजय गांधी अस्पताल में घटना के बाद घायल एक युवक की मौत हो गई। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पवन शुक्ला, थाना प्रभारी सोहागी