दिवाली में घर लौट रहे थे युवक, रीवा में कदम रखते ही बदमाशों ने किया स्वागत, लूट की की कोशिश में मारा चाकू

आचार संहिता लगी हुई है। पुलिस के साथ ही बाहर से बल भी रीवा में आए हैं। लेकिन अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बाहर कमाई के लिए गए युवक रीवा दीपावली मनाने आए थे। जैसे उन्होंने रीवा में कदम रखा, उन्हें बदमाशों ने घेर लिया। लूटने की कोशिश करने लगे। सफल नहीं हुए तो चाकू मार कर भाग निकले। मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत जय स्तंभ का है।

दिवाली में घर लौट रहे थे युवक, रीवा में कदम रखते ही बदमाशों ने किया स्वागत, लूट की की कोशिश में मारा चाकू
घायल युवक

शहर के जय स्तंभ चौराहा में हुई घटना, सिविल लाइन में एफआईआर

रीवा। चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था के बीच भी बदमाशों का आतंक जारी है। अब बदमाशों ने शहर के जय स्तंभ चौक में लूट के इरादे से मुसाफिरों पर जानलेवा हमला किया है। चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया है। घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है। जबकि घायल का उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया गया है।बताया गया है कि रीवा निवासी दीपक विश्वकर्मा नाम का युवक हैदराबाद में काम करता है। दीवाली के चलते वह अपने साथी के साथ शुक्रवार की रात रीवा पहुंचा। जय स्तंभ में बस से उतर कर अपने घर की ओर जाने लगा। तभी दो की संख्या में बदमाश आये और बैग छीनने लगे। युवक ने विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिये। किसी तरह युवक अपने साथी के साथ वहां से शोर मचाते हुये भागा। इसके बाद बदमाश भी रफूचक्कर हो गये। घायल युवक तत्काल ही सिविल लाइन थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया है।