नए साल के स्वागत के लिए चिडिय़ाघर तैयार, आज टूटेगा यहां भी रिकार्ड

मार्तण्ड सिंह जुदेव चिडिय़ाघर में साल के अंतिम दिन भी जमकर भीड़ उमड़ी। पिछले साल का रिकार्ड अंतिम दिन भी टूटा और नए साल के पहले दिन भी टूटने के आसार है। साल के अंतिम दिन 4 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। वहीं नए साल के पहले दिन 19 हजार का भी रिकार्ड टूटने के आसार हैं। भारी भीड़ पहुंच सकती है। भीड़ को सम्हालने के लिए प्रबंधन ने कमर कस ली है। 88 वनकर्मी सहित 200 का स्टाफ तैनात किया गया है। 8 काउंटर बनाए गए हैं। सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक पर्यटकों को इंट्री मिल सकेगी।

नए साल के स्वागत के लिए चिडिय़ाघर तैयार, आज टूटेगा यहां भी रिकार्ड
file photo

रीवा। साल का अंतिम दिन रविवार रहा। स्कूल और कॉलेजों, कार्यालयों में छुट्टियां रही। इसके कारण लोग परिवार के साथ अंतिम दिन मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर पहुंचे। पर्यटकों ने परिवार के साथ सफेद बाघ व अन्य वन्यजीवों को देखा। रविवार के कारण ही साल के अंतिम दिन पर्यटकों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया। करीब 4275 पर्यटकों ने चिडिय़ाघर का आनंद उठाया। चिडिय़ाघर प्रबंधन का पूरा ध्यान अब नए साल के पहले दिन की तैयारियों पर है। नए साल के पहले दिन पर्यटकों की भारी भीड़ चिडिय़ाघर में घूमने पहुंचती है। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां सबसे बड़ी समस्या जाम का झाम बनती है। इससे निपटने के लिए इस मर्तबा खास इंतजाम किए गए हैं। जाम से निपटने और पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए यातायात और पुलिस बल को तैनात किया गया गया है।
88 वनकर्मियों को किया गया है तैनात
मार्तण्ड ङ्क्षसह जूदेव चिडिय़ाघर में भीड़ को सम्हालने के लिए रीवा और सतना से वनकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस और यातायात बल का भी सहयोग लिया गया है। पर्यटकों की सेहत खराब होने पर डॉक्टरों की भी तैनाती रहेगी। फायर बिग्रेड भी तैनात किया गया है। कुल मिलाकर 200 कर्मचारियों का स्टाफ 1 जनवरी को चिडिय़ाघर में मौजूद रहेगा।
8 टिकट काउंटर बनाए गए हैं
न्यू ईयर को देखते हुए चिडिय़ाघर प्रबंधन ने 8 टिकट काउंटर तैयार किए हैं। कई जिलों और राज्यों से पर्यटक आएंगे। भीड़ 19 हजार के पार पहुंच सकती है। इस भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटर बढ़ाए गए है।  8 टिकट काउंटर भीड़ को काफी हद तक राहत पहुंचाएंगे। हालांकि 31 दिसंबर को सिर्फ 4 काउंटर ही खोले गए थे।
कुल 5 बसें लगाई गई हैं
पर्यटकों को टाइगर सफारी घुमाने के लिए चार अतिरिक्त बसें लगाई गई है। इसके अलावा चिडिय़ाघर में भी एक बस है। यानि कुल पांच बसों से पर्यटकों को घुमाया जाएगा। बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। पर्यटकों की भीड़ यहां पहुंचेगी। ऐसे में पर्यटकों को पर्याप्त संख्या में बसें मिल सकें इसके लिए यह खास इंतजाम किया गया है। पिछले साल 19 हजार तक पर्यटक नए साल के पहले दिन पहुंचे थे। इस मर्तबा यदि मौसम साफ रहा तो यह आंकड़ा भी टूट सकता है। 
--------------
सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 200 के करीब स्टाफ तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। 5 बसें लगाई गई है। 8 टिकट काउंटर बनाए गए हैं। पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। कोशिश है कि जाम जैसी समस्या न बन पाए। 88 वनकर्मियों को रीवा और सतना से तैनात किया गया है।
सूरज सिंह सेन्द्रयाम, संचालक
मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर, रीवा