मतदाता सूची में नाम जुड़वाने ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

ऐसे मतदाता जो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं या नाम या पते में किसी तरह का संशोधन करवाना चाहते हैं, वे निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
voter-list


भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू किए गए इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर नागरिक आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। साथ ही, जो मतदाता पहले से वोटर हैं और उन्हें वोटर आईडी कार्ड में कोई संशोधन कराना है, तो वे भी इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब निर्वाचन आयोग की इस सूचना के इतर स्थानीय स्तर निर्वाचन कार्यालयों में जायें तो मतदाताओं को जानकारी दी जाती है कि बीएलओ के माध्यम से ही आवेदन करना ठीक होता है। मगर क्षेत्र के बीएलओ को ढूंढना मतदाताओं के लिए कठिन काम हो जाता है। पहले पार्षद या क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि को ढूंढो, वो मिल जायें तब बीएलओ का नम्बर मिलता है। अब बीएलओ फोन उठाये न उठाये, मिले या न मिले, यह उसकी मर्जी पर निर्भर करता है। कुछ इन्हीं कारणों से विगत दिवस रीवा कलेक्टर ने दर्जनभर बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है परंतु इतने से बीएलओ की कार्यप्रणाली पर सुधार आयेगा, मुश्किल लगता है।

और सुधार की जरुरत
सम्भवत: इन्हीं समस्याओं को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत बीएलओ आवेदन का सत्यापन करता है। कई मतदाताओं ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को भी जटिल बताया है। ऐसे में, आयोग द्वारा जारी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अभी और सुधार करने की जरुरत समझ आती है।