7 साल में भी नहीं बन पाई पडऱी चिरैया सड़क, करहिया मार्ग भी अधूरा, कमिश्नर ने पीडब्लूडी के सहायक यंत्री को थमाया नोटिस

पीडब्लूडी के प्रभारी सहायक यंत्री पर गाज गिरनी तय है। रीवा में कई निर्माण कार्य सालों से चल रहे हैं लेकिन पूरे नहीं हुए। 4 किमी की पडऱी चरैया नाला से डोल पहुंच मार्ग 7 साल से अधूरी है। करहिया मंडी मार्ग भी पूरा नहीं हो पाया। 3 साल बाद भी काम अधूरा है। इस लापरवाही को कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने गंभीरता से लिया है। लघु शास्ति के लिए आरोप पत्र जारी किया गया है। 10 दिन में जवाब मांगा है।

7 साल में भी नहीं बन पाई पडऱी चिरैया सड़क, करहिया मार्ग भी अधूरा, कमिश्नर ने पीडब्लूडी के सहायक यंत्री को थमाया नोटिस
file photo

रीवा।
 पीडब्लूडी रीवा में प्रभारी सहायक यंत्री के पद पर ओंकार मिश्रा पदस्थ हैं। 19 जून 2023 को संभाग अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की थी। समीक्षा बैठक में पीडब्लूडी के प्रभारी सहायक यंत्री की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। कई निर्माण कार्य सालों से चल रहे लेकिन पूरे नहीं हुए थे। प्रस्तुत की गई जानकारी में सहायक यंत्री की लापरवाही साफ तौर पर उजार हुई थी। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने प्रभारी सहायक यंत्री ओंकारनाथ मिश्रा को लघु शास्ति का आरोप पत्र जारी कर दिया है। उनके विरुद्ध मप्र सिविल सेवा नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 16 के अधीन कार्यवाही प्रस्तावित की है। सहायक यंत्री ओंकार मिश्रा को पक्ष रखने का अवसर दिया गया है। 10 दिन में जवाब प्रस्तुत करेंगे यदि इसमें भी असफल होते हैं तो एक परीक्षीय कार्यवाही तय है।
यह सारे काम मिले अधूरे
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि पडऱी चरैया नाला से ढोल पहुंच मार्ग लंबाई 4 किमी का कार्य वर्ष 2015-16 से प्रारंभ कराया गया। कार्य दिनांक 18 जून 2026 को पूर्ण होना था लेकिन निर्माण कार्य होने की तिथि व्यतीत होने के 72 माह बाद भी कार्य अधूरा है। इसी तरह रीवा सिरमौर मुख्य मार्ग से मंडी पहुंच मार्ग लंबाई 2.25 किमी का कार्य 20 नवंबर 2020 को पूर्ण को हो ाजना था। अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य प्रगति पर बताया गया है। इसी तरह कार्य क्रमांक 28 नेशनल हाइवे 7 के किमी 229/2 से 243/2 कुल 11.40 किमी में सीसी रोड का निर्माण कार्य जो दिनांक 10 सितंबर में पूर्ण हो जाना था। अभी तक अधूरा है। कार्य प्रगति दर्शाया जा रहा है। इन्हीं अधूरे कार्यों को लेकर कमिश्नर ने प्रभारी सहायक यंत्री को लघु शास्ति की कार्रवाई का नोटिस जारी किया है।