युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकार ने निकाली है पुलिस विभाग में बम्पर नौकरी
मप्र सरकार पुलिस विभाग की बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रही है। चुनावी साल में सरकार ने 7 हजार से अधिक आरक्षक के पद भरने का फैसला किया है। इसके लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल को दी है। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा विगत 26 जून से ऑनलाइन फार्म भराने की प्रक्रिया श्ुारु कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। परीक्षा फार्म भरने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क अदा करना होगा, जिसमें पोर्टल शुल्क 60 रुपये व रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर शुल्क 20 रुपये अलग से देय होगा।
रीवा। न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष नियत की गई है। इस लिखित परीक्षा के उपरांत शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसमें गोला फेंक,
लम्बी कूद और 800 मीटर दौड़ शामिल है। उक्त दोनों परीक्षा उत्तीर्ण होने, दस्तावेज सत्यापन में पात्रता पूर्ण होने के पश्चात मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
दो पाली में होगी परीक्षा
ऑनलाइन फार्म भर चुके अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा 12 अगस्त को होगी। यह परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे के बीच होगी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से साढ़े 4 बजे के मध्य होगा। ऑनलाइन परीक्षा आयोजन के लिए मण्डल ने प्रदेश के 13 शहर चिन्हित किए हैं, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, सागर, सतना, खण्डवा, सीधी, बालाघाट व रीवा शामिल है।