GST inspector 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त रीवा ने जीएसटी इंस्पेक्टर को 2000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार । लोकायुक्त रीवा में सतना गल्ला मंडी गेट के सामने ₹2000 की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया।जीएसटी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

GST inspector 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

REWA। Lokayukta रीवा ने बुधवार को trap की कार्रवाई की है।स्टेट gst  का कमर्शियल टैक्स inspector रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार खेमचंद शर्मा पिता  बुधराम शर्मा निवासी पटियाला पंजाब  ने लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत संतोष कुमार गुप्ता, एस जीएसटी commercial tax inspector इंस्पेक्टर सर्किल-1 सतना के खिलाफ थी।शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा से एस.जी.एस.टी विभाग के कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने जी.एस.टी नंबर एवं शोरूम की लोकेशन को वेरीफाई करने के एवज में 2000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई। उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया तो यह बात सत्यापित हुई।  संतोष कुमार गुप्ता द्वारा 2000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी। इसके बाद संतोष को रुपए लेकर जीएसटी इंस्पेक्टर के बताए लोकेशन पर भेजा गया। इंस्पेक्टर ने सतना गल्ला मंडी गेट के पास संतोष को बुलाया।  संतोष कुमार गुप्ता को शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा ने जैसे ही 2,000 रुपए दिए । वैसे ही लोकायुक्त टीम पहुंच गयी। रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप कर लिया गया। कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक,  सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।