ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के नतीजों पर बारिश से नहीं पड़ेगा फर्क, रिजर्व डे का रखा गया नियम

ICC World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट कुल 46 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 10 अलग-अलग शहरों में सेमीफाइनल-फाइनल समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे.

ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के नतीजों पर बारिश से नहीं पड़ेगा फर्क, रिजर्व डे का रखा गया नियम

ICC World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक शेड्यूल का एलान 27 जून को आईसीसी की तरफ से कर दिया गया. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट में मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. वर्ल्ड कप के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व-डे का नियम भी रखा है

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत लीग स्टेज के मुकाबले खेले जायेंगे. वहीं पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इस दौरान दोनों मैचों में बारिश का खलल पड़ने पर रिजर्व-डे का नियम भी रखा गया है. वहीं फाइनल मैच में भी यदि बारिश से व्यवधान पड़ता है तो 20 नवंबर को रिजर्व-डे पर मुकाबला खेला जाएगा. सभी नॉकआउट मुकाबले डे-नाइट होंगे जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे.

6 डे जबकि 42 डे-नाइट मैच खेले जायेंगे

आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जायेंगे. इस दौरान कुल 6 डे मैच होंगे जबकि 42 डे-नाइट मैचों का आयोजन किया जाएगा. डे-मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 पर होगी. वहीं डे-नाइट मुकाबले दोपहर 2 बजे से खेले जायेंगे. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान 6 दिन डबल मुकाबले भी खेले जायेंगे.