रक्षा बंधन के पहले लाडली बहनों को सरकार देगी उपहार, जानिए अब कितने रुपए मिलेंगे
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रत्येक माह की 10 तारीख को मिलने वाली राशि इस बार 12 दिन पहले मिल सकती है, वह भी बढ़ी हुई। इस बार में प्रदेश सरकार द्वारा अभी से तैयारी की जा रही है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हाल ही में कई मंचों से कुछ ऐसी घोषणा की है, जिसमें महिलाओं को रक्षा बंधन त्योहार से पहले उपहार देने का जिक्र किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रक्षा बंधन त्योहार के चलते प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 30 अगस्त से पहले राशि ट्रांसफर कर सकती है। सरकार यह कदम महिलाओं से जुड़े उनके पर्व रक्षा बंधन को देखते हुए उठाने जा रही है। राज्य सरकार रक्षा बंधन पर्व से एक या दो दिन पहले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की सभी हितग्राहियों को राशि बैंक खाते में दी जायेगी, जो इस बार 1 हजार की जगह 1250 रुपए हो सकती है। सीएम शिवराज सिंह भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान तय समय से पहले 1250 रुपए की किश्त जारी करेंगे। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की किश्त अभी हर महीने की दस तारीख को जारी की जाती है। दस जून से शुरू हुई इस योजना में अब तक राज्य सरकार की ओर से तीन बार एक-एक हजार रुपए की राशि दी चुकी है। अब चौथी किश्त के रूप में 1250 रुपए दिए जाना हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को रक्षा-बंधन पर्व है। बहनों को भाई का उपहार मिलने वाला है। आगामी 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा।