अपडेट न्यूज: दो घंटे में ही बदल गये मऊगंज कलेक्टर, अब इनकी हुई पदस्थापना

नया जिला मऊगंज के कलेक्टर की पद स्थापना में चंद घंटे में ही हेर फेर हो गया ।पहले मऊगंज के पहले कलेक्टर के रूप में सोनिया मीणा को पदस्थत करने का आदेश जारी किया गया था । इसके कुछ ही घंटे बाद आदेश में संशोधन करते हुए अजय श्रीवास्तव को मऊगंज की जिम्मेदारी सौंप दी गई है ।अब मऊगंज के पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव होंगे।

अपडेट न्यूज: दो घंटे में ही बदल गये मऊगंज कलेक्टर, अब इनकी हुई पदस्थापना
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव

भोपाल ।राज्य शासन ने मऊगंज जिला गठन के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही, मऊगंज जिले में रीवा जिले की 3 तहसीलों को समाहित किया गया है। मप्र शासन राजस्व विभाग के अपर सचिव ने इस बाबत रविवार को आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश मुताबिक मऊगंज जिले में हनुमना, मऊगंज व नईगढ़ी तहसील को शामिल किया गया है।इसके अलावा, मऊगंज जिले के लिए नवीन पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना हो गई है। मप्र शासन, गृह विभाग ने वीरेंद्र जैन को मऊगंज एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री जैन अभी छिंदवाड़ा के सेनानी 8वीं वाहिनी विस बल में पदस्थ हैं। इसके अतिरिक्त सोनिया मीणा भोपाल के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में प्रबंध संचालक का जिम्मा सम्भाल रहीं हैं। सोनिया मीणा को मऊगंज कलेक्टर नियुक्त करने का आदेश मुख्य सचिव इकबाल ङ्क्षसह बैस ने जारी किया था। इस आदेश में चंद्र घंटे में ही बदलाव कर दिया गया है।अब मऊगंज के नए कलेक्टर भाप्रसे 2013 बैच के अजय श्रीवास्तव होंगे । संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है सोनिया मीणा का आदेश निरस्त कर दिया गया है।

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नये जिले के रुप में उद्धृत हो रहे मऊगंज में ध्वजारोहण मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा किया जायेगा। इस संदर्भ में भी शासन द्वारा रविवार को आदेश प्रसारित किए गए हैं।